Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान घूमने आएं तो इन फेमस मार्केट्स से शॉपिंग करना न भूलें, कम दाम में खरीदें बढ़िया सामान

राजस्थान की राजधानी जयपुर न सिर्फ अपनी खूबसूरत इमारतों और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए मशहूर है, बल्कि यहां के बाजार भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। 

1/6

राजस्थान में हर दिन सैकड़ो लोग घूमने आते हैं और यहां के खूबसूरत महलों, झीलों और मंदिरों की तारीफ करते हैं। घूमने आने वाले लोग यहां के मार्केट्स में आकर खूब शॉपिंग करते हैं और प्रदेश की कई खूबसूरत चीजों को देखकर खरीदने से रोक नहीं पाते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं यहां के फेमस मार्केट्स।

2/6

यदि आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यहां पर एक बार थोक बाजार जरूर आना चाहिए। इस मार्केट में लेटेस्ट ट्रेंज वाले कपड़े आसान कीमत में मिल जाते है, जिससे आप यहां पर जमकर शॉपिंग कर सकते हैं।

3/6

यदि आपको ज्यादा सामान खरीदना है तो आप हवा महल बाजार से थोक रेट में बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं। आपको इस बाजार में शानदार ऑप्शन भी मिल जाएंगे। यह मार्केट घूमने और शॉपिंग करने के लिए बहुत अच्छा है।

इस मार्केट में चमड़े के बैग भी बहुत ज्यादा अच्छी कीमत पर मिल जाती है। इसके अलावा जयपुर की इस मार्केट में जयपुरी रजाई भी आसान दाम में मिल जाती है।

4/6

जयपुर की कुर्ती काफी फेमस है और आप इसको जयपुर कुर्ती होलसेल मार्केट से आसान कीमत में खरीद सकता है। इस मार्केट से आप डिजाइनर कुर्तियां खरीद सकते हैं। तो वहीं एथनिक वियर कपड़ा बाजार पर मिलने वाले कपडों में की गई कारीगरी का कोई जोड़ नहीं है। इस मार्केट से किसी भी उम्र की लड़कियां और महिलाएं अपने सारे सामान आसान कीमत में खरीद सकते हैं।

5/6

यह जयपुर की सबसे पुरानी मार्केट और काफी फेमस मार्केट है। इस मार्केट से आप राजस्थानी संस्कृति से जुड़े सोने, चांदी और हीरे से बने कई प्रकार के गहने आसान दाम में खरीद सकते हैं। इस मार्केट में मिलने वाली मोजरी और जूतियां भी कमाल की होती हैं। इस होलसेल मार्केट से आप साड़ियां और लहंगे भी आसान कीमत में खरीद सकते हैं।

6/6

जयपुर का यह बाजार काफी ज्यादा फेमस है और यहां पर लोग शादियों की शॉपिंग करने के लिए आते हैं। इसके अलावा आप होलसेल में आसान कीमत में खूब शॉपिंग कर सकते हैं। यह बाजार काफी अलग है, और यहां के कपड़ों की क्वालिटी भी कमाल की होती है।