जयपुर मौसम अपडेट: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बदला मौसम का मिजाज
Jaipur Weather Update: राज्य में गुरुवार को अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, भरतपुर में सर्वाधिक 17 मिलीमीटर वर्षा हुई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के अधिकांश जिलों में बदलते हुए मौसम का असर देखने को मिलेगा.

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप निकलने के बावजूद शाम होते-होते ठंड का एहसास बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
तापमान और वर्षा का डेटा
राज्य में गुरुवार को अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर, सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, भरतपुर में सर्वाधिक 17 मिलीमीटर वर्षा हुई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राजस्थान के अधिकांश जिलों में बदलते हुए मौसम का असर देखने को मिलेगा.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
गुरुवार को राजस्थान के प्रमुख जिलों में दर्ज अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:
अजमेर: 24.5°C
जयपुर: 24.7°C
सीकर: 22.8°C
कोटा: 26.0°C
चित्तौड़गढ़: 26.2°C
बाड़मेर: 26.7°C
जैसलमेर: 23.6°C
जोधपुर: 25.2°C
बीकानेर: 23.4°C
चूरू: 24.4°C
श्री गंगानगर: 23.3°C
माउंट आबू: 16.0°C
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
गुरुवार को प्रमुख जिलों में दर्ज न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा:
जयपुर: 15.0°C
सीकर: 8.5°C
कोटा: 15.1°C
चित्तौड़गढ़: 12.0°C
बाड़मेर: 12.6°C
जैसलमेर: 8.6°C
जोधपुर: 15.0°C
बीकानेर: 9.2°C
चूरू: 7.4°C
श्री गंगानगर: 9.5°C
माउंट आबू: 4.2°C
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.