Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जयपुर में कार सवार युवकों ने मचाया तांडव, कुछ इस अंदाज में पुलिसकर्मियों ने सिखाया सबक

जयपुर में कार सवार युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां थार में बैठे युवकों ने गाड़ी से बच्चों को धमकाने की कोशिश की है।

This browser does not support the video element.

जयपुर में थार सवार युवकों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां शिप्रापथ इलाके में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच थार गाड़ियों से 8 युवक पहुंचे और बच्चों को डराने लगे। विरोध करने पर कार सवारों ने गाड़ी को बुरी तरह से चलाते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की।

बच्चों ने पुलिस को दी सूचना

बच्चों ने किसी तरह से पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची । कार सवार युवकों को देख सभी के होश उड़ गए और सभी मौके से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा फिल्मी अंदाज में करना शुरू किया। जिसके बाद युवकों का पीछा करते हुए पुलिस ने दीवार के पास गाड़ियों को घेर लिया और युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए युवक धौलपुर, अलवर और भरतपुर के रहने वाले थे, जो पढ़ाई के लिए जयपुर आए थे। इन युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर समझाया गया है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि इस मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सभी जयपुर पुलिस की कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।