Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

रिटायर्ड IAS के साथ मारपीट.... कंडक्टर का शर्मनाक बर्ताव... JCTSL का एक्शन... कंडक्टर सस्पेंड

जयपुर में लो-फ्लोर बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रिटायर्ड IAS को पीटने का मामला सामने आया है।

This browser does not support the video element.

जयपुर में एक बस कंडक्टर ने 10 रुपये अतिरिक्त किराया देने से इनकार करने पर एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के साथ कथित तौर पर मारपीट की है। पुलिस के अधिकारियों के ओर से कहा गया है कि यह घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब सेवानिवृत्त अधिकारी को सही बस स्टॉप पर नहीं उतारा गया, जिसके कारण उन्होंने अतिरिक्त किराया देने से इनकार कर दिया। 

स्टॉप पर कंडक्टर ने नहीं उतारा

75 साल के रिटायर्ड IAS आर एल मीणा को आगरा रोड पर कनोता बस स्टैंड पर उतरना था, लेकिन कंडक्टर ने उन्हें स्टॉप के बारे में नहीं बताया। एसएचओ कनोता उदय सिंह ने बताया कि बस फिर नायला में अगले स्टॉप पर पहुंची। उन्होंने बताया कि बहस के दौरान लो-फ्लोर बस के कंडक्टर ने मीणा को धक्का दे दिया। जवाब में सेवानिवृत्त अधिकारी ने कंडक्टर को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद कंडक्टर ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि मीणा ने शनिवार को कनोता थाने में कंडक्टर घनश्याम शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी कंडक्टर को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (JCTSL) ने दुर्व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया है।