अपनी ही सरकार पर 'फायर' हुए BJP विधायक गोपाल शर्मा, Watch Video
जयपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह के घर का हिस्सा तोड़ने पर तनाव बढ़ा।

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी बीच राजधानी जयपुर में नगर निगम एक्शन मोड पर नजर आया। जहां सिरसी रोड इलाके पर अतिक्रमण हटाने के दौरान अफसरों को विरोध का सामना करना पड़ा। बात तब और बढ़ गई जब अफसरों ने रिटायर्ड डीजी नवदीप सिंह के घर का कुछ हिस्सा भी तोड़ दिया। विरोध करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया। तनाव बढ़ा तो मौके पर सिविल लाइन से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाएं।
अधिकारियों पर बरसे गोपाल शर्मा
मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कहा,अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। अवैध अतिक्रमण के नाम पर मंदिरों को तोड़ा जा रहा है लेकिन अवैध मजारों पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है। यहां पर भेदभाव किया जा रहा है। मुस्लिम इलाकों को बख्शा जा रहा है, जबकि हिंदू इलाकों में बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने जयपुर विकास प्राधिकरण पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया। बीजेपी विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने कहा, ये स्थित सरकार के मुताबिक नहीं है। अफसर आदेश के बाद भी अपनी मनमानी कर रहे है। ये सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
गौरतलब है, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक को पाकिस्तानी कहकर पुकारा था। जिस पर खूब हो-हल्ला हुआ। हालांकि अब वह अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होते दिखाई दे रहे है। देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।