Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"IIT बाबा नहीं ये नशेड़ी बाबा", गांजा पीने पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़, पढ़ें पूरी खबर

आईआईटी बाबा अभय सिंह को जयपुर में गांजा रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया। उन्होंने इसे 'प्रसाद' बताया। जानें पूरी खबर और उनके बयान।

"IIT बाबा नहीं ये नशेड़ी बाबा", गांजा पीने पर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर लगाई लताड़, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। आईआईटी बाबा को जयपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने का मसला गरमाता जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई। वहीं, अब खुद अभय सिंह ने इसकी सच्चाई बताई है। मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए अभय ने बताया कि, उनको (पुलिसवालों) को मेरे पास बाबा का प्रसाद यानी गांजा मिला है। पुलिस वाले जांच के लिए क्यों आए थे ये मुझे भी नहीं पता।

क्यों गिरफ्तार हुए अभय सिंह ?

जानकारी के अनुसार, अभय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सुसाइड की धमकी दी थी। जिसके बाद जयपुर पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक होटल से आईआईटी बाबा को हिरासत में लिया। बाबा के पास से गांजा भी बरामद हुआ था। पुलिस की कार्रवाई पर अभय ने कहा, पता नहीं किसी ने पुलिस को बोल दिया बाबा आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। आगे कहा, जो उन्हें मिला है वो बाबा का प्रसाद है, जिसका सेवन हर कोई करता है तो सभी को गिरफ्तार करना चाहिए। ये लोग मेरे पास बहुत अजीब से बहाना लेकर आए थे। 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए बाबा 

वहीं, अभय सिंह के पास से गांजा बरामद होने पर सोशल मीडिया पर बहस गरमा गई है। Dinesh Dangi नाम के शक्स ने ट्वीट करते हुए लिखा- महाकुंभ से चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह तो नशेड़ी निकले। जयपुर पुलिस ने गांजा मिलने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। गांजा फूंकने वाला ही कोई अपने प्रथम गुरु मां-बाप के खिलाफ अनाप शनाप बक सकता है। 

IIT बाबा अभय सिंह के बुरे दिन...

कहीं बेचारे को मीडिया चैनल में बेइज्जत किया जाता है।
कहीं बेचारे को पुलिस उठा कर ले जाती है।

अभी और पोल खुलनी बांकी है? क्योंकि बाबा अपने आपको कल्कि का अवतार बताते हैं जो अवतार आज से ठीक 600 वर्ष बाद यानी की 6 या 7 पीढ़ी बाद होगा?

— Anuj Agnihotri Swatntra (@ASwatntra)


Anuj Agnihotri Swatntra लिखते हैं- IIT बाबा अभय सिंह के बुरे दिन। कहीं बेचारे को मीडिया चैनल में बेइज्जत किया जाता है। कहीं बेचारे को पुलिस उठा कर ले जाती है। अभी और पोल खुलनी बांकी है? क्योंकि बाबा अपने आपको कल्कि का अवतार बताते हैं जो अवतार आज से ठीक 600 वर्ष बाद यानी की 6 या 7 पीढ़ी बाद होगा?

IIT वाले बाबा अभय सिंह जी जाट आज जयपुर में गांजे के साथ पकड़े गए है... ऐसे ढोंगी बाबाओं से सावधान रहें सतर्क रहें।

— #JusticeForEWS (@DevrajDeora_)

DevrajDeora_ कहते हैं- IIT वाले बाबा अभय सिंह जी जाट आज  जयपुर में गांजे के साथ पकड़े गए है... ऐसे ढोंगी बाबाओं से सावधान रहें सतर्क रहें।