Jaipur Police की हिरासत में IIT बाबा ! गांजा बरामद, बोले- मेरे साथ ये लोग...
आईआईटी बाबा अभय सिंह महाकुंभ के बाद से सुर्खियों में हैं। नोएडा में एक डिबेट शो में उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया गया, और जयपुर में गांजा बरामद होने पर उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। जानें पूरा मामला।

जयपुर। महाकुंभ के दौरान वायरल हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। सोमवार को जयपुर पुलिस से उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है, अभय ने सोशल मीडिया के जरिए आत्महत्या करने की धमकी दी थी। जिसके बाद जयपुर पुलिस ने एक्शन लिया। अभय के पास से गांजा भी बरामद हुआ है। उनपर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। फिलहाल सिंह से पूछताछ जारी है।
सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
हिरासत में लिए जाने की जानकारी खुद अभय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए घटना के बारे में बताते हुए लिखा, अचानक से मेरे होटल में पुलिस आ गई। मैंने अपना पूरा सामान पैक कर लिया है लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से कोई वकील बताने की अपील की जो अदालत में केस लड़ सके।
कई दिनों से सुर्खियों में IIT बाबा
इससे इतर बीते दिनों IIT वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ था जहां वह एक मीडिया चैनल के न्यूज़ रूम में पहुंचे। जहां पर धर्म गुरुओं के साथ उनकी तीखी बहस देखने को मिली थी। बाबा ने आरोप लगाया था कि वहां मौजूद लोगों ने मारपीट भी की। जिसे लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर हो-हल्ला हुआ था।
आखिर कौन है IIT बाबा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभय सिंह ने 2008 में AIR 731 हासिल की थी। मीडिया से बातचीत में आईआईटीयन बाबा ने बताया था कि वो तीन साल तक कनाडा में रहे। वहां उन्हें 36 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला था। बाद में उन्होंने आध्यात्मिकता की ओर कदम बढ़ाने के लिए अपना करियर छोड़ने का फैसला किया।