IIFA 2025 Jaipur: जयपुर में होगा बॉलीवुड का सबसे बड़ा धमाका, सीएम को मिला स्पेशल इनविटेशन
IIFA 2025 Jaipur: IIFA 2025 की मेजबानी जयपुर करेगा. 8-9 मार्च को इस ग्रैंड इवेंट को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे. कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अवॉर्ड समारोह में आमंत्रित किया.

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो IIFA 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. मंगलवार को IIFA कमेटी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अवॉर्ड समारोह में आमंत्रित किया. इस दौरान 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित होने वाले IIFA 2025 के सिल्वर जुबली समारोह की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की गई. इस अहम बैठक में ACS शिखर अग्रवाल, पर्यटन सचिव रवि जैन, IIFA आयोजक आंद्रे टिमिन्स, विराफ सरकारी और सब्बास जोसेफ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
9 मार्च को IIFA का भव्य समापन
IIFA 2025 की मेजबानी अभिनेता कार्तिक आर्यन करेंगे. यह भव्य समारोह 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के साथ शुरू होगा, जिसे नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया जाएगा. इसके बाद 9 मार्च को ग्रैंड फिनाले होगा, जहां सिनेमा जगत की असाधारण प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा.
IIFA 2025 को लेकर कार्तिक आर्यन उत्साहित
IIFA 2025 के होस्ट बनने पर कार्तिक आर्यन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
"राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में भारतीय सिनेमा के इस ग्लोबल सेलिब्रेशन का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. 2025 की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती थी. जयपुर में होने वाला यह भव्य आयोजन दुनिया भर के सिनेप्रेमियों के लिए यादगार होगा."
राज कपूर को दी जाएगी श्रद्धांजलि
IIFA अपने 25वें संस्करण में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर को श्रद्धांजलि देगा. उनकी पोती और बॉलीवुड की सुपरस्टार करीना कपूर खान समारोह में विशेष परफॉर्मेंस के जरिए अपने दादा की विरासत को याद करेंगी. इसके अलावा, IIFA ने इंडियन प्रो बॉक्सिंग लीग (IPL) के साथ साझेदारी की भी घोषणा की है, जिसमें मशहूर MMA फाइटर एंथनी पेटिस खास मेहमान के रूप में शामिल होंगे.
मुंबई में पहले ही हो चुका है IIFA 2025 का आधिकारिक लॉन्च
IIFA 2025 का आधिकारिक लॉन्च जनवरी में मुंबई में आयोजित प्रेस मीट में किया गया था. इस इवेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, अभिनेता कार्तिक आर्यन और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रहे. IIFA आयोजन समिति के प्रमुख आंद्रे टिमिन्स, विराफ सरकारी और सब्बास जोसेफ ने इस दौरान 25वें संस्करण की भव्य योजनाओं का खुलासा किया था.