जयपुर से दिल्ली सिर्फ 30 मिनट में... शॉर्ट कट है या नया रूट ! जानिए सब कुछ बस एक क्लिक में
दिल्ली से जयपुर तक का सफर अब काफी आसान होने वाला है। क्योंकि अब घंटों की जगह आप मिनटों में अपना सफर तय कर सकेंगे।

क्या आपने कभी सुना है कि आप हवाई जहाज से भी तेज रफ्तार से सफर कर सकते हैं। लेकिन अब भारत में जल्द ये भी संभव हो जाएगा, हाइपरलूप टेक्नोलॉजी के चलते। अब आप दिल्ली से जयपुर तक का सफर सिर्फ आधे घंटे में पूरा कर सकते हैं । लंबे समय से जर्मनी में इसपर काम किया जा रहा है ।
आवाज की रफ्तार से सफर
एक रिपोर्ट के मुताबिक हाइपरलूप टेक्नोलॉजी से आवाज की रफ्तार से सफर किया जा सकेगा। टेक्निकल यूनिवर्सिटी म्यूनिख के रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत शोध हो रहा है, इस रिसर्च का उद्देश्य अल्ट्रा हाई स्पीड ट्रांसपोर्टेशन को सच करना है। इसी मकसद से टीयूएम के हाइपरलूप डेमोंसट्रेटर के निर्माण की प्रक्रिया जारी है।
रफ्तार 400 किमी/घंटा हो सकती है
बता दें कि ये टेस्ट 24 मीटर लंबा है। इस टेस्ट में एक मजबूत ट्यूब और चुंबकीय गुण वाला स्क्वॉड शामिल है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी म्यूनिख हाइपरलूप का दावा है कि अभी इसकी रफ्तार 400 किमी/घंटा हो सकती है। इसको देखते हुए 200 से 1500 किलोमीटर लंबे रास्ते तैयार किए जाएंगे।
भारी सामान ढोना होगा संभव
बता दें कि ये जमीन के ऊपर या नीचे चल सकती है। इसका इस्तेमाल शुरुआती चरण में यात्रियों की आवाजाही के लिए होगा। इसके बाद इसका विस्तार भी होना है । इसके जरिए भारी सामान को ढोना भी आसान हो सकेगा। इस तकनीर रो लेकर एक्सपर्ट्स काफी आशा कर रहे हैं । लेकिन इस तकनीक पर काम कब तक पूरा होगा और कब ये सफल होगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
2017 से भारत दिखा रहा रुचि
भारत साल 2017 से हाइपरलूप टेक्नोलॉजी को लेकर अपनी रूची दिखाता आया है। भारत के तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाइपरलूप प्रौद्योगिकी में अपनी रुचि व्यक्त की थी । उन्होंने ए कहा था कि भारत इस परियोजना के लिए उत्सुक है। इसको लेकर तब से मंत्रालय और अमेरिका-आधारित हाइपरलूप वन के बीच प्रस्तावित परियोजना पर कई बार बातचीत भी हो चुकी है ।