Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जानलेवा हमले से बचने वाले विष्णु गुप्ता का बड़ा बयान, कहा- मैं इस हमले से डरने वाला नहीं हूं

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर शनिवार सुबह जानलेवा हमला हुआ था। हाईवे पर उनकी कार का पीछा करते हुए बदमाशों ने फायरिंग की थी। 

जानलेवा हमले से बचने वाले विष्णु गुप्ता का बड़ा बयान, कहा- मैं इस हमले से डरने वाला नहीं हूं

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले विष्णु गुप्ता पर आज सुबह जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बचे है। इस हमले के बाद अब उनका पहला बयान सामने आया है। हिंदू सेना के अध्यक्ष ने अपने ऊपर हुए हमले पर कहा कि, ' शनिवार की सुबह को मैं अजमेर से दिल्ली के लिए जा रहा था। इस होटल को छोड़ने के बाद जैसे मेरी गाड़ी हाईवे पर चढ़ी तो मैंने फायरिंग के बाद कार में गोली लगने की आवाज सुनी। मैंने कार के शीशे से पीछे देखा तो एक बाइक पर सवार दो लोग मेरी कार का पीछा कर रहे थे।

गोली चलाने वालों ने किया पीछा

इसके आगे विष्णु गुप्ता ने कहा कि, मुझे पहले ही जान से मारने की धमकियां मिली थीं, इसीलिए गोली चलने के बाद मैंने अपने ड्राइवर को गाड़ी तेज भगाने के लिए कहा। बाइक पर सवार बदमाशों ने कुछ दूरी तक हमारा पीछा किया,  और फिर बाद में उन्होंने अपनी बाइक वापस मोड़ ली और पीछे भाग गए।'

डराने के लिए हुआ हमला

उन्होंने अपने हमले पर कहा कि, 'इस हमले को मुझे डराने के लिए किया गया था। वे इसके जरिए मुझे मैसेज देना चाहते हैं कि मैं फिर से अजमेर आया तो मार दिया जाऊंगा। इस तरह की धमकी मुझे पहले भी मिल चुकी थी। लेकिन मैं बता दूं कि इस हमले से मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं संकट मोचन महादेव मंदिर का केस लड़ रहा हूं और इस केस की हर तारीख पर मैं यहां आऊंगा। फिर चाहे गोली चले या बम फेंके, मैं डरने वाला नहीं हूं। अजमेर दरगाह की सच्चाई सबसे सामने आएगी, वह संकट मोचन महादेव मंदिर है, अजमेर दरगाह नहीं है।'

विष्णु गुप्ता को मिली धमकी

गुप्ता ने इस मामले पर आगे कहा कि, ' मुझे एक व्यक्ति ने फोन पर धमकी देते हुए कहा था कि यहां से जिंदा वापस नहीं जा पाऊंगा। जिसकी शिकायत मैंने पुलिस को भी दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज मुझे पर गोली चली है, यह घटना सुबह 6:15 बजे के आसपास हुई थी।