भीलवाड़ा में भक्तिभाव से सजी हनुमान जयंती, गुलाब जामुन बना आकर्षण
भीलवाड़ा में हनुमान जयंती पर पहली बार 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का भोग, स्वर्ण चोला और महाआरती के साथ होगा भव्य आयोजन। जानें क्या है खास।

भीलवाड़ा। आस्था और भक्ति जब एक साथ जुड़ते हैं, तो दृश्य अद्भुत हो जाता है। हनुमान जयंती पर इस बार भीलवाड़ा के श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में ऐसा ही एक भव्य आयोजन देखने को मिलेगा, जो न केवल श्रद्धालुओं को रोमांचित करेगा, बल्कि इतिहास में अपनी अलग छाप छोड़ेगा।
12 अप्रैल को होने वाले इस पर्व में हनुमान जी को पहली बार 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का महाभोग अर्पित किया जाएगा। मंदिर के महंत बाबू गिरी ने बताया कि आयोजन को खास बनाने के लिए महीनों से तैयारियां चल रही थीं। हनुमान जी को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा, फूलों से अलंकृत श्रृंगार और आकर्षक लाइटिंग से मंदिर जगमगा उठेगा।
इतना ही नहीं, महाआरती के बाद 11 किलो का केक भी काटा जाएगा, जो भक्तों में उल्लास और प्रेम का प्रतीक होगा। गुलाब जामुन का महाप्रसाद भक्तों के बीच बांटा जाएगा, जिसमें श्रद्धा की मिठास भी घुली होगी।
वहीं, पेच एरिया बालाजी मंदिर में भी आयोजन कम भव्य नहीं है। यहां नुक्ती भोग बनाया जा रहा है, जिसके लिए 25 बोरी शक्कर, 75 टीन घी और 11 बोरी बेसन का उपयोग हो रहा है। 31 हलवाइयों की टीम दिन-रात जुटी है ताकि श्रद्धालुओं को स्वाद के साथ भक्ति का भी अनुभव मिले।
सुंदरकांड पाठ, अखंड हनुमान चालीसा, और रामचरितमानस पाठ के साथ मंदिरों में भजन संध्याएं भी होंगी। पूरा शहर भक्ति के रंग में रंगा हुआ है।
इस बार का हनुमान जन्मोत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह एक संवेदनाओं से भरा उत्सव बन गया है, जहां हर भक्त अपनी श्रद्धा, सेवा और प्रेम के साथ जुड़ रहा है।