Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बजट पर जताई नाराजगी, कहा- कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बजट में राजस्थान का नाम तक नहीं लिया गया और महंगाई व रोजगार के मुद्दों पर कोई ठोस प्रावधान नहीं किया गया।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बजट पर जताई नाराजगी,  कहा- कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीते शनिवार को पास किए केंद्रीय बजट पर टिप्पणी करते हुए नाराजगी जताई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट से देश को निराशा ही मिली है। उन्होंने कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया और ना ही महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर कोई प्रावधान नहीं किए हैं, जबकि इस बजट से जनता को बहुत उम्मीदें थीं।

बजट में नहीं लिया गया राजस्थान का नाम

दरअसल हनुमान बेनीवाल रविवार को जोधपुर आए हुए थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान के तीन-चार सांसद और मंत्री हैं, लेकिन वह अपने प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर पाए, यहां तक कि वित्त मंत्री ने राजस्थान का नाम तक नहीं लिया। लेकिन मैं हमेशा राजस्थान के मुद्दे उठाता आया हूं और हमेशा उठाता रहूंगा। मैं लोकसभा में सब इंस्पेक्टर भर्ती का मामला उठाऊंगा और जल्दी ही राजस्थान की कानून व्यवस्था के लिए आंदोलन भी करूंगा।

बजट में मंहगाई को किया नजरअंदाज

उन्होंने दिल्ली चुनाव और इनकम टैक्स में छूट पर कहा कि वित्त मंत्री द्वारा ऐलान किए गए 12 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स वालों को छूट केवल दिल्ली चुनाव को देखते हुए किया गया है। इसकी वजह से महंगाई को नजरअंदाज किया गया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन उसके लिए सरकार ने कोई प्रावधान नहीं किया है।

कांग्रेस बीजेपी की बी टीम

बेनीवाल ने इसके आगे सरकार पर हमला बोलेते हुए कहा कि कांग्रेस को इंडिया एयरलाइंस के साथ मिलकर चलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की भी बात कही है। अरविंद केजरीवाल का समर्थन समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस उनका समर्थन कर रही हैं, लेकिन कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है। दिल्ली में कांग्रेस बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है।