Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में रोजगार का खजाना खोलेगी सरकार

प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजन के प्रयास सरकार की ओर से किए गए हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का खजाना खुलने वाला है।

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, प्रदेश में रोजगार का खजाना खोलेगी सरकार

12 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के युवाओं को रोजगार का तोहफा देने वाले हैं। जिसके चलते हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित रोजगार महोत्सव की तैयारी की समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा भी कर दी है।

12 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन

प्रदेश सरकार की ओर से 12 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान में रोजगार के लिए आत्मनिर्भर और उद्यमिता के विकास में सरकार जुट गई है। इसी कड़ी में जयपुर में रोजगार महोत्सव की तैयारी हो रही है।

13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री आवास पर रोजगार महोत्सव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है। बता दें कि युवा महोत्सव के तहत 13,500 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा मिलने वाला है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जानकारी दी है कि यह नियुक्तियां सरकार के कई विभागों में करेगी। प्रदेश सरकार रोजगार के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास कर रही है।

इन विभागों में मिलेगी सरकारी नौकरी

बता दें कि रोजगार महोत्सव के दौरान चिकित्सा विभाग में सीएचओ के 5 हजार 261 पद, गृह विभाग में कांस्टेबल सहित अन्य के 3 हजार 133 पद, वित्त विभाग में कनिष्ठ लेखाकार के 4 हजार 749 पद , राजस्व विभाग में तहसील राजस्व लेखाकार के 179 पद, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) में विविध 159 पद और शिक्षा विभाग (प्राथमिक) में अध्यापक लेवल-प्रथम और द्वितीय के 76 पद पर नियुक्तियां दी जानी हैं।

इसके अलावा प्रदेश की जनता को रोजगार महोत्सव के दिन 31 हजार 29 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा। जिनमें 20 हजार करोड़ से अधिक रुपये के 12 हजार 142 कार्यों का शिलान्यास होगा। साथ ही 10 हजार 800 करोड़ से अधिक रुपये के 60 हजार 897 कार्यों का लोकार्पण होगा।