पूरे गांव को नहीं मिला पानी, लोगों के आरोप सुनकर इंजीनियर पर भड़क गए सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत
राजस्थान में जल जीवन मिशन से घरों तक पानी पहुंचाने का काम हो रहा है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर में आने वाले बावड़ी क्षेत्र के अणवाणा गांव में जलजीवन मिशन से हर घर जल योजना के तहत एक भी नल नहीं पहुंचा है। जब ये बात सांसद और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तक पहुंची, तो वो हैरान रह गए।

राजस्थान में जल जीवन मिशन से लोगों को पानी की दिक्कत से उबारने का काम हो रहा है। लेकिन एक गांव के लोग जब गजेंद्र सिंह शेखावत के पास अपनी दिक्कत लेकर पहुंचे, तो मंत्रीजी बिल्कुल हैरान रह गए। उन्होंने गांव का काम देख रहे अधिकारी को फोन करके खूब डांट लगाई। क्या है पूरा मामला? जानिए पोस्ट में..
क्या है मामला
राजस्थान में जल जीवन मिशन से घरों तक पानी पहुंचाने का काम हो रहा है। रिपोर्ट्स का कहना है कि कुछ जिलों में काम चल रहा है तो कुछ जिले के कई गांवों में पानी पहुंचाने का काम 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर में आने वाले बावड़ी क्षेत्र के अणवाणा गांव में जलजीवन मिशन से हर घर जल योजना के तहत एक भी नल नहीं पहुंचा है। जब ये बात सांसद और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तक पहुंची, तो वो हैरान रह गए।
इंजीनियर को लगाई फटकार
दरअसल, गांव के लोगों का एक समूह गजेंद्र सिंह शेखावत के पास पहुंचा था। लोगों ने सांसद को बताया कि बावड़ी में एक अणवाणा नाम के गांव में जल जीवन मिशन के तहत किसी प्रकार पानी के कनेक्शन नहीं किए गए हैं। ये बात सुनकर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मामले को संज्ञान लिया। फिर जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर को तुंरत फोन लगाया। उन्होंने इंजीनियर को फटकार लगाई और एक्शन की बात कही। मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि संबंधित एईएन और एक्सइएन को घर भेजो तब अपने आप वह ठीक हो जाएंगे।
पढ़ें जरुरी खबर-