राजस्थान के बाड़मेर में सुरक्षा एजेंसियों की हुई इमरजेंसी मीटिंग, सरहदी इलाकों में अलर्ट, पाक-हिंदु शरणार्थियों में संशय
प्रदेश में परिस्थिती को देखते हुए हाई अलर्ट मीटिंग हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के साथ-साथ जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी गहन चर्चा हो रही है। साथ ही विभिन्न संभावित चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार विमर्श हो रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से लगातार देश में अलर्ट जारी है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। राजस्थान में भी इसको लेकर स्थिती गंभीर बनी हुई है। इंडियन आर्मी से लेकर एयरफोर्स तक सभी अधिकारी मंछन में लगे हुए हैं। तनाव की स्तिथी के बीच में अब बॉर्डर वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही एक हाई लेवल मीटिंग भी की गई है। क्या है पूरी बात, जानिए...
हाई अलर्ट पर खुफियां एजेंसियां
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी क्रम में राजस्थान के बाड़मेर जिले में भी हाई लेवल बैठक जारी है। इंडियन आर्मी, बीएसएफ, एयरफोर्स और जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी बीते दो घंटे से सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाड़मेर पुलिस कार्यालय के कंट्रोल रूम में चल रही इस महत्वपूर्ण बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, जोधपुर रेंज के आईजी, बीएसएफ के डीआईजी, सेना और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा, जिले के सभी एसडीएम और अन्य आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं।
बढ़ाई गई सुरक्षा, हो रही हाई अलर्ट मीटिंग
प्र्देश में परिस्थिती को देखते हुए हाई अलर्ट मीटिंग हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सरहद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के साथ-साथ जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भी गहन चर्चा हो रही है। साथ ही विभिन्न संभावित चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार विमर्श हो रहा है। बैठक के बाद जोधपुर रेंज आईजी और संभागीय आयुक्त संयुक्त प्रेस वार्ता कर बैठक के मुख्य बिंदुओं की जानकारी साझा करेंगे।
हिंदू पाक शरणार्थियों के लिए मुश्किल की घंड़ी!
जैसा कि हम जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है। सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की तैयारी हो रही है। राजस्थान के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पाक हिंदू विस्थापित रह रहे हैं। जिनमें कई लॉन्ग टर्म विजा पर भारत में निवास कर रहे हैं, तो कई कुछ ही दिन पहले भारत आए हैं। अब तनाव को देखकर हिंदू पाक शरणार्थियों के बीच संशय साफ देखा जा सकता है।