गर्मियों में जयपुर का ‘हाथी गांव’ बना विदेशी-देसी सेलिब्रिटीज़ का नया अड्डा, रोमांच से भरपूर एलिफेंट राइडिंग ने जीता दिल
Jaipur Elephant Village: जयपुर का हाथी गांव गर्मियों में बना विदेशी और देसी सेलिब्रिटीज़ का पसंदीदा स्पॉट, रोमांचकारी एलिफेंट राइडिंग और 350 साल पुरानी परंपरा ने दिल जीता।

जयपुर की चिलचिलाती गर्मी भी उस समय सुहानी लगने लगती है, जब आप खुद को हाथियों के बीच रोमांच और परंपरा की दुनिया में पाते हैं। आमेर किले के पास स्थित हाथी गांव आज न सिर्फ भारत का पहला, बल्कि दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एलिफेंट हैबिटेट है, जहां 65 से अधिक हाथी एक साथ रहते हैं। यही वजह है कि अब यह स्थान सेलिब्रिटी डेस्टिनेशन बन चुका है।
गर्मियों में जब अन्य राज्यों के लोग तेज धूप से बचने की जुगत में रहते हैं, वहीं जयपुर का हाथी गांव पर्यटकों के लिए एक ताजगीभरा अनुभव बन गया है। सुबह 8 से 10 बजे तक चलने वाली एलिफेंट राइडिंग उन लोगों के लिए किसी जादू से कम नहीं जो राजसी अनुभव की तलाश में होते हैं।
इस गांव की खासियत है इसकी परंपरा और संवेदना से भरी विरासत। हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान बताते हैं कि उनका परिवार पिछले 350 वर्षों से हाथियों की सेवा में जुटा है। कछवाहा राजवंश से शुरू हुई यह परंपरा आज भी उतनी ही श्रद्धा से निभाई जा रही है।
140 बीघा क्षेत्र में फैले इस गांव में हाथियों के लिए 20 विशाल ब्लॉक, नहाने के लिए कृत्रिम तालाब और विशेष भोजन का इंतज़ाम किया गया है जिसमें गन्ना, मक्का, बाजरा और मौसमी फल शामिल हैं। उनकी सेहत की देखभाल के लिए मेडिकल टीम 24x7 मौजूद रहती है।
यहां अब तक बिल क्लिंटन, विद्युत जामवाल, रिकी पोंटिंग और यूसुफ पठान जैसे नामी चेहरों की मौजूदगी इस जगह की लोकप्रियता को चार चांद लगा चुकी है।
टिकट की बात करें तो केवल देखने के लिए भारतीयों से ₹50 और विदेशी पर्यटकों से ₹300 शुल्क लिया जाता है। वहीं एलिफेंट राइडिंग का आनंद लेने के लिए ₹1500 चुकाने होते हैं।