Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सिल कर देर से मिले कपड़े तो नाबालिग के सिर पर खून हुआ सवार, पीट-पीट कर बुजुर्ग टेलर को उतारा मौत के घाट

जयपुर से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां देर से कपड़े सिल कर मिलने पर एक नाबालिग को इस कदर गुस्सा आया कि उसने पीट-पीट कर बुजुर्ग दर्जी को मौत के घाट उतार दिया।

सिल कर देर से मिले कपड़े तो नाबालिग के सिर पर खून हुआ सवार, पीट-पीट कर बुजुर्ग टेलर को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने जानकारी दी है कि राजस्थान के जयपुर जिले में एक लड़के ने 60 साल के टेलर की पीट-पीट कर हत्या कर दी, क्योंकि उसके सिले हुए कपड़े समय पर नहीं मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

लाठियों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक घटना चोमू शहर के पक्का बंधा चौराहे पर देव अस्पताल के पास हुई है। जहां सूरजमल प्रजापति की एक छोटी सी सिलाई की दुकान थी। नाबालिग अपने कपड़े मांगने आया और जब टेलर ने उससे कहा कि कपड़े तैयार नहीं हैं, तो नाबालिग ने उसे लाठियों से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।  

पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने दर्जी की दुकान पर सिलाई के लिए कपड़े दिए थे। जब वो समय पर तैयार नहीं हुए तो उसे गुस्सा आ गया और उसने बुजुर्ग दर्जी पर लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल की गई छड़ी भी बरामद कर ली है और घटनास्थल से सबूत एकत्र कर लिए हैं और जांच जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चोमू सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया जाएगा।"