Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Eid 2025 पर मुसलमानों को मिली ‘सौगात-ए-मोदी’, आज से राजस्थान में बंटेंगी ईदी किट

Eid 2025 Modi Kit: Eid 2025 के मौके पर राजस्थान में 'सौगात-ए-मोदी' किट का वितरण शुरू, जरूरतमंद मुस्लिम महिलाओं को मिलेगी ईदी में राशन व कपड़े की सौगात।

Eid 2025 पर मुसलमानों को मिली ‘सौगात-ए-मोदी’, आज से राजस्थान में बंटेंगी ईदी किट

ईद 2025 को खास बनाने की एक अनोखी पहल राजस्थान में शुरू होने जा रही है। इस बार त्योहार के साथ एक ऐसी सौगात जुड़ रही है जो सिर्फ मदद नहीं, बल्कि सम्मान और अपनापन भी साथ लेकर आई है। शुक्रवार से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से 'सौगात-ए-मोदी' किट वितरण अभियान की शुरुआत हो रही है, जिसका उद्देश्य है—जरूरतमंद मुस्लिम बहनों तक त्योहार की खुशी पहुंचाना।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पूरे राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा और एक लाख से ज्यादा महिलाओं को लाभ मिलेगा। किट में शामिल वस्तुएं केवल खाद्य सामग्री नहीं, बल्कि त्योहार की ज़रूरतों और परंपराओं का सम्मान हैं—आटा, दाल, चावल, तेल, कपड़े, सेवइयां, खजूर, सूखे मेवे और चीनी।

इस अभियान को स्थानीय मस्जिद कमेटियों की मदद से संचालित किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र के 100-100 ज़रूरतमंद परिवारों की पहचान करेंगी। यह पूरी प्रक्रिया न केवल पारदर्शिता का उदाहरण बनेगी, बल्कि यह सुनिश्चित करेगी कि मदद वास्तव में उन्हीं तक पहुंचे जिन्हें इसकी ज़रूरत है।

हामिद मेवाती ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का विजन केवल वोट की राजनीति नहीं, बल्कि “अंत्योदय” की भावना को साकार करना है। चाहे वह मेवात बोर्ड के लिए अलग बजट का प्रावधान हो, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देना हो या गरीब अल्पसंख्यकों के लिए आवास योजनाएं—सरकार ने लगातार दिखाया है कि वह समाज के हर वर्ग के साथ खड़ी है।

ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, भावनाओं का संगम है। और जब किसी की ईदी में अपनेपन का स्पर्श हो, तो त्योहार की मिठास कई गुना बढ़ जाती है। ‘सौगात-ए-मोदी’ किट उसी मिठास का प्रतीक बन चुकी है।