Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर ED का छापा, 49 हजार करोड़ के चिटफंड मामले में बड़ी कार्रवाई

PACL चिटफंड घोटाले में ED ने राजस्थान समेत कई राज्यों में 20 ठिकानों पर छापे मारे। कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास जांच के दायरे में, 49 हजार करोड़ की लूट का मामला अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।

प्रताप सिंह खाचरियावास के ठिकानों पर ED का छापा, 49 हजार करोड़ के चिटफंड मामले में बड़ी कार्रवाई

राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर ईडी की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। करीब 49,100 करोड़ रुपये के देश के सबसे बड़े चिटफंड घोटाले PACL मामले में ED ने दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, चंडीगढ़ सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई के केंद्र में खाचरियावास समेत कई बड़े नाम हैं, जिनके खिलाफ फाइनेंशियल मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध निवेश के आरोपों की जांच तेज़ हो गई है।

PACL चिटफंड कंपनी ने 1982 में शुरुआत की थी और 18 साल तक देशभर में निवेशकों से हजारों करोड़ रुपये इकट्ठा किए। सेबी ने इस कंपनी को प्रतिबंधित करते हुए इसे सबसे बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड बताया था। PACL ने आम लोगों को ज़मीन देने का सपना दिखाकर पैसे जुटाए, लेकिन नतीजतन लाखों लोगों की मेहनत की कमाई डूब गई।

सीबीआई ने 2014 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस केस में एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद अब ईडी ने पूरे मामले की कमान संभालते हुए तेज कार्रवाई शुरू की है। अब तक एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और ED का शिकंजा लगातार फैल रहा है।

PACL घोटाले की जड़ें राजस्थान से लेकर बिहार, यूपी, पंजाब, पश्चिम बंगाल और झारखंड तक फैली हैं। बताया जा रहा है कि जो फर्जी निवेश PACL ने कराया, उसमें कुछ रसूखदार राजनेता और अफसरों की भूमिका भी संदिग्ध है। इन्हीं कड़ियों को जोड़ने के लिए ईडी ने हाल ही में छापे मारे हैं।

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर प्रताप सिंह खाचरियावास का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन राजनीति के गलियारों में हलचल है और यह कार्रवाई राजस्थान में कांग्रेस के लिए नया सिरदर्द बन सकती है।