राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओं को लेकर डोटासरा ने उठाए बड़े सवाल, इन मुद्दों को लेकर घेरा
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा है। साथ ही साथ कहा है कि प्रदेश में एक भी योजना जनता के हित के लिए नहीं चल रही है।

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर सत्ता में एक साल के दौरान कोई भी कल्याणकारी योजनाएं देने में विफल रहने का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने कोई जनकल्याणकारी पहल नहीं की
डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने प्रदेशळ में कोई नई जनकल्याणकारी पहल नहीं की, बल्कि भ्रम पैदा किया है। पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर किया और नगर निकायों को कमजोर किया है।डोटासरा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा कि राज्य में BJP सरकार को एक साल से अधिक हो गया है और वो कोई भी जन कल्याण योजना देने में विफल रहे हैं। उन्होंने जनता के लिए एक भी कल्याणकारी योजना शुरू नहीं की है। उनका एकमात्र ध्यान भ्रम फैलाना और कांग्रेस नेताओं का अपमान करना है।"
‘बीजेपी गोडसे की विचारधारा की समर्थक’
डोटासरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी के सिद्धांतों का पालन नहीं करती बल्कि नाथूराम गोडसे की विचारधारा का समर्थन करती है। डोटासरा ने इस बात के लिए बीजेपी की आलोचना की है कि वह अपने वरिष्ठ नेताओं, विशेषकर वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा के साथ कैसा व्यवहार करती है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी उनका सम्मान नहीं करती और उनकी मंत्री पद की भूमिकाएं बांटकर उन्हें दरकिनार कर दिया गया है।
‘राजे का योगदान स्वीकार करने में BJP विफल’
उन्होंने तर्क दिया कि राजे के दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद बीजेपी उनके योगदान को स्वीकार करने में विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में सम्मान केवल पसंदीदा सूची में शामिल लोगों को ही दिया जाता है।