Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

“ऐसे नहीं चलेगा काम”...बीच सड़क पर दीया कुमारी का फूटा गुस्सा, अफसरों को लगाई फटकार

Diya Kumari Inspection News: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बाड़मेर हाईवे निरीक्षण के दौरान लापरवाही पर जताई नाराज़गी। अफसरों को लगाई फटकार, ठेकेदारों को थमाया नोटिस और 15 दिन में मांगी रिपोर्ट।

“ऐसे नहीं चलेगा काम”...बीच सड़क पर दीया कुमारी का फूटा गुस्सा, अफसरों को लगाई फटकार

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी का गुस्सा उस वक्त सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब उन्होंने बांगुड़ी-पचपदरा हाईवे के निरीक्षण के दौरान वहां चल रहे काम में भारी लापरवाही देखी। जोधपुर से बाड़मेर जाते वक्त उन्होंने अचानक हाईवे पर रुककर परियोजना की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया, और जो देखा, उससे वह बेहद नाराज़ हो गईं।

गौरतलब है कि यह हाईवे निर्माण कार्य साल 2022 में शुरू हुआ था, लेकिन अब तक अधूरा पड़ा है। जब अधिकारियों से काम की स्थिति के बारे में सवाल किया गया, तो किसी के पास कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। इसी पर भड़की दीया कुमारी ने मौके पर मौजूद जिला कलेक्टर सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरि शंकर और PWD के अधिकारियों की सरेराह क्लास ले ली।

दीया ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पिछली सरकार की तरह इस सरकार में सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। लोगों को समय पर सुविधाएं मिलनी चाहिए। अगर अधिकारी और ठेकेदार समय पर जवाबदेही नहीं लेंगे, तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।”

उन्होंने मौके पर ही अधीक्षण अभियंता, अधीशाषी अभियंता और ठेकेदारों को नोटिस देने का आदेश जारी किया। साथ ही मुख्य अभियंता एनएच को निर्देश दिया कि वह 15 दिनों के भीतर पूरे हाईवे की सच्ची और स्पष्ट रिपोर्ट सौंपें।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री के चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था, और उनका सख्त रुख देखकर अधिकारियों की सांसें थम गईं। स्थानीय लोगों में भी उम्मीद की एक नई किरण जगी है कि अब शायद इस सड़क का काम गति पकड़ेगा और वे रोज़ की परेशानियों से जल्द राहत पाएंगे।

दीया कुमारी का यह एक्शन यह साफ संदेश देता है कि अब राजस्थान में विकास कार्यों को लेकर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।