Rajasthan News: महाकुंभ से लौट रही बस नाल घाट के पास पलटी, बड़े हादसे में कई यात्री घायल
Rajasthan Bus Accident: प्रयागराज के महाकुंभ से सांडेराव की ओर जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर राजसमंद जिले के चारभुजा में मेवाड़-मरवाड़ के पास पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि इस एक्सीडेंट में कई यात्री घायल हो गए.

Rajasthan Bus Accident: राजसमंद जिले के चारभुजा में मेवाड़-मरवाड़ की सीमा पर स्थित देसूरी नाल घाट के पंजाब मोड़ पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रयागराज के महाकुंभ से सांडेराव की ओर जा रही एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर ढलान पर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही देसूरी थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित और चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
14 साल का बच्चा बस में बुरी तरह फंसा
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान प्रशासन को एक 14 वर्षीय बच्चे को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ट्रैक्टर, जेसीबी और बड़ी क्रेन की मदद से बस के आगे के शीशे तोड़कर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. हालांकि, बस के पिछले हिस्से में बच्चा बुरी तरह फंस गया था. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस की पिछली डिग्गी तोड़कर उसे बाहर निकाला. लेकिन, बच्चे के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं.
प्रशासन की सक्रियता से यातायात बहाल
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजसमंद अस्पताल भेजा गया. प्रशासन की तत्परता और राहत कार्यों के चलते करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात दो बजे यातायात बहाल कर दिया गया. बता दें कि देसूरी नाल का यह पंजाब मोड़ पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका दुर्घटनाओं के लिए फेमस है.