Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कोटा पहुंची डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला ऐसा हमला कि दिल्ली तक मच गई खलबली, जानिए वजह

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के तेजतर्रार तेवर एक बार फिर देखने को मिले। जब मीडिया ने उनसे प्रदेश की सड़कों के बारे में बात की तो उन्होंने पिछली सरकार को जमकर घेरा ।

कोटा पहुंची डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर बोला ऐसा हमला कि दिल्ली तक मच गई खलबली, जानिए वजह

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसीं और कई मुद्दों को उन्होंने जोरदार तरीके से उठाया । इनमें से एक मुद्दा था प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों का। जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने पिछली सरकार की कई खामियों को उठाया। दरसल डिप्टी सीएम दीया कुमारी आज कोटा दौर पर थीं। यहां पहुंचने पर उनका विधायक संदीप शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी के पदाधिकारियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया । कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण किया और माली समाज को संबोधित भी किया।

कांग्रेस को जमकर घेरा   

इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मीडियाकर्मियों को भी संबोधित किया । साथ ही साथ राजस्थान में खराब सड़कों को लेकर प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जिन सड़कों का निर्माण कराया, वो गुणवत्तापूर्ण नहीं थीं । यही वजह है कि राजस्थान की खराख सड़कों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है।

भजनलाल सरकार ने सड़कों को दुरुस्त कराया

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सड़कों को तोड़मोड़ कर रख दिया था । इन सड़कों को ठीक करने का काम भजनलाल सरकार ने किया है । उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी भी जमीन पर उतर कर काम कर रहे हैं और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। अब जो सड़कें बन रही हैं वो गुणवत्तापूर्ण होंगी ।

गर्भवती महिलाओं को बांटी पोषण के लिए किट

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जानकारी दी कि वो कोटा में सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आईं हैं। इस कार्यक्रम के तहत 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए किट वितरित किए गए हैं। साथ ही दीया कुमारी ने इस योजना की तारीफ करते हुए कहा अगर गर्भवती महिलाएं सुपोषित होंगी, तो नई पीढ़ी सुपोषित होगी। दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन है कि हर गर्भवती महिला को पोषण मिले। उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए गर्भवती महिलाओं को आवश्यक जानकारियां भी दी जाती हैं।