Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप पर मीम्स की बाढ़ ! यूजर्स बोले...

सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानें भूकंप की तीव्रता, केंद्र और एक्सपर्ट्स की राय।

दिल्ली-एनसीआर में जोरदार भूकंप पर मीम्स की बाढ़ ! यूजर्स बोले...

जयपुर। सोमवार का दिन उत्तर भारत के लिए भूकंप के झटके लेकर आया है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई राज्यों में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर कुछ सेकंड जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गए। तेज झटकों से लोगों का दिल दहल उठा और वह जान बचाने के लिए बाहर भागे। बता दें, भूकंप का केंद्र धौला कुआं झील की सतह पर चार किलोमीटर नीचे था। अक्सर यहां पर हल्के तीव्रता वाले भूकंप आते हैं। हालांकि ये पहली बार है जब इतनी तीव्रता का भूकंप आया हो। 

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स ?

दिल्ली में जोरदार भूंकप पर एक्सपर्ट नजर बनाये हुए हैं। इसी बीच भूवैज्ञानिकों का कहना है, प्लेट कोलाइजन के कारण भूकंप नहीं आया है। भूकंप आने का कारण हाइड्रोजेनिक मेटीरियल है। उदाहरण के तौर पर जब पानी-या फ्लूइड क्रूड करता है तो पत्थर में दरारें आती हैं या फिर भूट जाती है तो भूकंप आते हैं। दिल्ली में भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। 

सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे रिएक्शन 

Delhi-NCR के लोगों का संघर्ष अलग ही है.

— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba)



?

— SarcasmHit (@SarcasmHit)


earthquake to Delhi people:

— Yash Khandelwal (@yashk1140)