राजस्थान में तबादलों के लिए बढ़ाई गई तारीख, जानिए किस वजह से मिली छूट
राजस्थान में तबादलों के बैन से हटाई गई अवधि को पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे।

राजस्थान में तबादलों की तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश में 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे। बता दें कि सीएम भजनलाल से मंजूरी मिलने के बाद तबादलों की छूट को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है।
30 दिसंबर को हटा था बैन
बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते 30 दिसंबर को ही 10 जनवरी तक बैन हटा दिया था। वहीं दूसरी ओर कई विधायकों ने छूट को और बढ़ाने के लिए मांग भी की थी। बता दें कि 12 जनवरी को रोजगार उत्सव के तहत सभी मंत्री जिलों के दौरे पर रहने वाले हैं । ऐसे में संभावना जती जा रही है कि बड़ी तादात में बीजेपी के कार्यकर्ता उनको तबादलों के लिए आवेदन दे सकते हैं।
गौर करने की बात है कि बीते 10 दिन में ज्यादातर विभागों में तबादले नहीं हो पाए थे। जिसको देखते हुए कई नेताओं ने सीएम भजनलाल से तारीख बढ़ाने का आग्रह किया था।
सरकार बनने के बाद दूसरी बार हटा बैन
बता दें कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ऐसा दूसरी बार है जब तबादलों से बैन हटा लिया गया है। बता दें कि हाल ही में सीएम के साथ हुई विधायकों की फीडबैक बैठकों में तबादलों से बैन को जल्दी हटाने की मांग की गई थी।
3 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के होने हैं तबादले
एक अनुमान के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि प्रदेश में करीब तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों के तबादले किए जाने हैं। जिनमें से मेडिकल विभाग, ऊर्जा विभाग, पुलिस, PHED में सबसे ज्यादा तबादले होने हैं।
शिक्षा विभाग से बैन नहीं हटा
वहीं अभी भी शिक्षकों को अपने तबादलों के लिए इंतजाप करना होगा, क्योंकि शिक्षा विभाग में तबादलों से बैन नहीं हटाया गया है। इसके पीछे कई कारण भी बताए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षक तबादलों के लिए नई पॉलिसी का फाइनल होने में अभी भी वक्त है, इसलिए बैन को नहीं हटाया गया है।