Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

ठंड का कमबैक...राजस्थान में शुरू हुई सर्दी की सेकंड इनिंग, जयपुर से जोधपुर तक ठंडी हवाओं का जलवा!

Rajasthan Weather Update: अगर आपने सर्दी के कपड़े पैक कर दिए हैं, तो जनाब बड़ी गलती कर दी क्योंकि आने वाले कुछ दिन फिर से ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ने वाली है. जयपुर से लेकर जोधपुर तक, बीकानेर से उदयपुर तक ठंडी हवाएँ अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. 

ठंड का कमबैक...राजस्थान में शुरू हुई सर्दी की सेकंड इनिंग, जयपुर से जोधपुर तक ठंडी हवाओं का जलवा!

Jaipur Weather Today: मारी है मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है—अब संभल जाओ, क्योंकि सर्दी का सेकंड इनिंग शुरू हो चुका है तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होने वाली है. सुबह-शाम की ठिठुरन फिर से अपनी पकड़ मजबूत करने वाली है, और गलन का वो पुराना अहसास वापस लौटने को तैयार है.

कंबल-जैकेट वापस निकाल लो 
अगर आपने सर्दी के कपड़े पैक कर दिए हैं, तो जनाब बड़ी गलती कर दी क्योंकि आने वाले कुछ दिन फिर से ऊनी कपड़ों की डिमांड बढ़ने वाली है. जयपुर से लेकर जोधपुर तक, बीकानेर से उदयपुर तक ठंडी हवाएँ अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. सुबह की ओस और रात की सिहरन शरीर को कंपकंपा सकती है ऐसे में गरमा-गरम चाय, मूंगफली और गजक का दौर फिर से लौटने वाला है.

8 मार्च के बाद झुलसाएगी गर्मी 
लेकिन ज्यादा खुश मत होइए, क्योंकि ये ठंड बस थोड़े दिनों की मेहमान है. 8 मार्च के बाद राजस्थान का असली रूप दिखेगा—जहाँ सूरज आग उगलेगा और पारा झट से 35 डिग्री के पार निकल जाएगा यानी ठंडी हवाओं के बाद सीधा लू के थपेड़े पड़ने वाले हैं रेगिस्तान की धरती फिर से तपने लगेगी, और गलियों में मटके-घड़े का जलवा छा जाएगा.

फिलहाल, ठंड का मजा लीजिए 
तो भाईसाहब, अभी की सर्दी को खुलकर एंजॉय कर लीजिए, क्योंकि कुछ दिनों बाद यही ठंडी हवाएँ याद आएँगी. सुबह-शाम की हल्की सिहरन और ठंडी फिज़ा का पूरा मज़ा उठाइए लेकिन 8 मार्च के बाद से सूरज महाराज के तेवर बदलने वाले हैं, और फिर वही गर्मी का तांडव शुरू होगा तो तैयार रहिए, क्योंकि राजस्थान का मौसम कभी भी नया दांव खेल सकता है.