यमुना जल को लेकर कांग्रेस पर सीएम का वार- सिर्फ वादे किए, हमने काम किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शेखावाटी दौरे पर, यमुना जल समझौते से लेकर नौकरियों और ERCP योजना तक की बड़ी घोषणाएं कीं। कांग्रेस पर भी जमकर बरसे।

श्रीमाधोपुर के सरगोठ में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शेखावाटी में यमुना जल लाने का वादा सिर्फ वादा नहीं रहा, बल्कि उस पर काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने इस समझौते को रद्द करने की बात कही थी, लेकिन बीजेपी की जीत के बाद टास्क फोर्स बना और डीपीआर की तैयारी शुरू हुई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शेखावाटी को जल संकट से राहत दिलाने की दिशा में कोई गंभीर प्रयास नहीं किए गए।
ERCP और देवास योजना को मिली गति, 17 जिलों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने अटकी हुई ERCP योजना को दोबारा पटरी पर लाया है। इससे प्रदेश के 17 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और 3 करोड़ लोगों को पीने का पानी मिलेगा। साथ ही देवास योजना के तहत उदयपुर की जलापूर्ति बढ़ाने के लिए टनल और एनीकट निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं।
3400 करोड़ का बजट श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए
सीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए अब तक का सबसे बड़ा 3400 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे नहरी तंत्र को मजबूती मिलेगी और किसानों को लाभ होगा।
पेपर लीक मामले पर सख्ती, SIT का गठन
खण्डेला के रींगस में जनसभा को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने पेपर माफिया के खिलाफ SIT का गठन किया है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया, लेकिन अब सरकार युवाओं को न्याय दिलाएगी।
शेखावाटी की जनता को याद दिलाया भैरोसिंह शेखावत का सपना
रामू का बास और गोकुलपुरा में आयोजनों के दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि स्व. भैरोसिंह शेखावत ने 1993 में शेखावाटी में यमुना जल लाने की पहल की थी। उन्होंने जनता से अपील की कि जब भी कोई कांग्रेस नेता उनके बीच आए, तो उनसे पूछें कि शेखावाटी के लिए उन्होंने कौन-से ठोस प्रयास किए।