राजस्थान: शेखावाटी के विकास की नई इबारत लिखने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, पानी नहीं अब उम्मीदें बहेंगी
CM Bhajanlal Sharma Shekawati Visit: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का शेखावाटी दौरा शुरू, सीकर, झुंझुनूं और चूरू में यमुना जल योजना को लेकर बैठकें और जनसुनवाई, जानें क्या होंगे बड़े ऐलान।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज से शेखावाटी के तीन जिलों – सीकर, झुंझुनूं और चूरू के दौरे पर निकल चुके हैं। ये महज एक सरकारी दौरा नहीं, बल्कि लोगों की अपेक्षाओं, समस्याओं और उम्मीदों से जुड़ने की एक सजीव कोशिश है। मुख्यमंत्री का यह तीन दिवसीय दौरा न केवल प्रशासनिक निर्णयों का हिस्सा है, बल्कि जनभावनाओं को समझने और क्षेत्र के भविष्य को आकार देने का प्रयास भी है।
19 अप्रैल की सुबह जयपुर से रवाना होकर वे आमेर, चौमूं, श्रीमाधोपुर होते हुए सीकर पहुंचे, जहां यमुना जल परियोजना को लेकर अधिकारियों संग अहम बैठक हुई। यह वही परियोजना है, जिसे लेकर सालों से केवल बातें होती रहीं, लेकिन पहली बार अब कुछ ठोस जमीन पर उतरता दिख रहा है। मुख्यमंत्री का कहना भी यही था – "ये पानी नहीं, भरोसे की धारा है।"
सीकर के यूआईटी परिसर में जनसुनवाई के दौरान लोगों ने जब सीधे अपने मुख्यमंत्री से बात की तो माहौल पूरी तरह बदला हुआ था। हर चेहरे पर उम्मीद थी कि अब कुछ बदलेगा। शाम होते-होते वे लक्ष्मणगढ़ के रास्ते फतेहपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया।
20 और 21 अप्रैल को यह यात्रा झुंझुनूं और चूरू जिलों में जारी रहेगी। मंडावा, खेतड़ी, पिलानी, सूरजगढ़ जैसे कस्बों से होकर वे मलसीसर डैम का निरीक्षण करेंगे और चूरू में संकल्प दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यमुना जल समझौते के तहत पहली बार शेखावाटी को जल आपूर्ति होने जा रही है, जो यहां की पेयजल और सिंचाई की वर्षों पुरानी समस्या को खत्म कर सकती है। इससे न केवल खेतों को राहत मिलेगी, बल्कि गांवों और कस्बों में रहने वाले आम नागरिकों की ज़िंदगी भी आसान हो जाएगी।
भजनलाल शर्मा का यह दौरा साबित करता है कि राजनीति अब सिर्फ भाषणों का खेल नहीं, बल्कि धरातल पर काम करने की ईमानदार पहल भी है। उम्मीद की जाती है कि शेखावाटी के ये तीन दिन एक नई सुबह की नींव बनेंगे।