Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान: गंगानगर-हनुमानगढ़ के किसानों को मिला ₹3400 करोड़ का सिंचाई पैकेज

Bhajanlal Sharma Announcement: राजस्थान CM भजनलाल शर्मा का किसानों के लिए बड़ा तोहफा, गंगानगर और हनुमानगढ़ के लिए ₹3400 करोड़ की सिंचाई परियोजना की घोषणा। जानें क्या कहा मुख्यमंत्री ने?

भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान: गंगानगर-हनुमानगढ़ के किसानों को मिला ₹3400 करोड़ का सिंचाई पैकेज
cm-bhajanlal-sharma-rajasthan-farmers-irrigation-announcement-2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन दिनों अपने पहले कार्यकाल में सक्रियता के नए मानक तय कर रहे हैं। मंगलवार को हनुमानगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने ऐसा एलान किया जिसने हजारों किसानों के चेहरों पर उम्मीद की रौशनी भर दी। सीएम ने कहा कि गंगानगर और हनुमानगढ़ के अन्नदाताओं के लिए 3400 करोड़ रुपये की योजना लाई जा रही है, जिससे इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) को और मजबूत किया जाएगा।

लखूवाली हेड से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने जनसभा में साफ कहा – “जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक प्रदेश का विकास अधूरा है। हमारी सरकार का हर फैसला किसानों की तरक्की के लिए है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की तस्वीर बदलने की दिशा में यह सिर्फ पहला कदम है।

IGNP, भाखड़ा और गंग नहर जैसे महत्वपूर्ण जलस्रोतों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए खास योजनाएं बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इन कार्यों से न केवल सिंचाई की स्थिति सुधरेगी, बल्कि आम लोगों को भी पीने के पानी की समस्या से राहत मिलेगी।

इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में उन्होंने जनसुनवाई की, जहां उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर कई फैसले मौके पर ही लिए गए।

इस पूरे दौरे की खास बात रही मुख्यमंत्री का आमजनों से सहज जुड़ाव। रास्ते में उन्होंने काफिला रुकवाकर चाय की दुकान पर आम लोगों के बीच चाय पी, बच्चों से बात की और सफाईकर्मियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। उनके इस बर्ताव ने जनता से एक आत्मीय रिश्ता बना दिया।

मुख्यमंत्री ने घग्घर नदी और डायवर्जन चैनल का निरीक्षण करते हुए ₹325 करोड़ की बाढ़ सुरक्षा योजना की भी घोषणा की। उनका यह दौरा सिर्फ एक घोषणा यात्रा नहीं, बल्कि किसान हितों और जल प्रबंधन को प्राथमिकता देने का स्पष्ट संकेत था।