Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कब से शुरू हो रहा है पचपदरा रिफाइनरी की 2 यूनिट का काम ? सीएम भजनलाल ने निरीक्षण के दौरान कही बड़ी बात

सीएम भजनलाल शर्मा ने पचपदरा रिफाइनरी का आज दौरा किया । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी तमाम जरूरी निर्देश दिए हैं ।

कब से शुरू हो रहा है पचपदरा रिफाइनरी की 2 यूनिट का काम ? सीएम भजनलाल ने निरीक्षण के दौरान कही बड़ी बात

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पचपदरा रिफाइनरी का दौरा करने पहुंचे थे। जहां उनका स्वागत मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री केके विश्नोई और HPCL के अधिकारियों ने किया। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने रिफाइनरी साइट पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। साथ ही साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

कब से शुरू होगा काम ?

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पचपदरा रिफाइनरी की दो यूनिट्स में अप्रैल महीने में काम शुरू होने की पूरी संभावना है। वहीं पेट्रो जोन भी विकसित किया जा रहा है जहां पर रिफाइनरी से निकले बायो प्रोडक्ट आधारित इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी। फिलहाल रिफाइनरी के क्रूड/वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट और डिलेड कॉकर यूनिट का 94 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत काम भी पूरा है। इस रिफाइनरी में कुल 10 यूनिट्स हैं जिनके निर्माण की प्रक्रिया तेजी से जारी है।

आज पचपदरा रिफाइनरी प्लांट का अवलोकन करने के पश्चात पदाधिकारियों की बैठक ली।

इस अवसर पर परियोजना की व्यापक समीक्षा की और उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ता मानकों की पालना करते हुए रिफाइनरी को शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिए।

— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp)

कितनी है रिफाइनरी की कुल क्षमता ?

बता दें कि पचपदरा रिफाइनरी परियोजना HPCL और राजस्थान सरकार की जॉइंट वेंचर कंपनी, राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के तहत चल रही है। इस रिफाइनरी की स्थापना 18 सितंबर 2013 को हुई थी। इसमें HPCL की 74% तो राजस्थान सरकार की 26% हिस्सेदारी है।

2016 में पीएम ने की थी काम की शुरूआत

2013 में पचपदरा रिफाइनरी की लागत 43 हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसके बाद 2016 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके काम की शुरुआत की थी। वहीं अब इस रिफाइनरी की कुल लागत लगभग 74 हजार करोड़ रुपये है। वहीं इस रिफाइनरी की क्षमता 9 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है।