Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

चित्तौड़गढ़ के वायरल टीचर्स की गई नौकरी, कमेटी के सामने कैमरे में कैद हरकत पर नहीं दे सके कोई जवाब!

Chittorgarh School Viral Case: वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों टीचर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। वायरल शिक्षक नेता अरविंद नाथ व्यास और महिला शिक्षक कांता पाण्डिया को दुराचरण का दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया है। 

चित्तौड़गढ़ के वायरल टीचर्स की गई नौकरी, कमेटी के सामने कैमरे में कैद हरकत पर नहीं दे सके कोई जवाब!

चित्तौड़गढ़ के एक स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा स्कूल के अंदर विवादित हरकत की गई, जोकि सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले शिक्षकों की इस अनैतिक हरकत की खबर स्टाफ को थी, लेकिन उनके रुतबे की वजह से कोई किसी प्रकार का एक्शन नहीं ले पा रहा था।

वायरल टीचर्स की गई नौकरी

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने दोनों टीचर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वायरल शिक्षक नेता अरविंद नाथ व्यास और महिला शिक्षक कांता पाण्डिया को दुराचरण का दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया है। शिक्षा विभाग के अनुसार, वायरल हुए वीडियो ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है। शिक्षा विभाग ने कहा कि इन हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे शिक्षा विभाग और राजस्थान सरकार की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है।

शिक्षा विभाग ने किया कमेटी का गठन, मांगा जवाब!

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी का गठन किया, जहां पर शिक्षक नेता व्यास से जवाब मांगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट में कहा गया कि शिक्षक जैसे आदर्श पद के लिए उच्च चरित्र और नैतिकता जरूरी है। अरविंद नाथ व्यास के कृत्य ने छात्रों, अभिभावकों और समाज में शिक्षक के प्रति विश्वास को ठेस पहुंचाई है। यह घटना शिक्षा विभाग और सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। आपको बता दें, दोनों ही शिक्षक शादीशुदा हैं।

सोशल मीडिया पर आए थे तमाम रिएक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए। एक ने लिखा था कि आज जो चित्तौड़गढ़ वाली वीडियो वायरल हुई थी उसमें यदि जवान लड़के लड़की होते तो एक बार सामान्य बात थी। मगर यह दो अधेड़ उम्र के थे। इन दोनों के बच्चे भी होंगे। वीडियो इनके परिवार वालों ने भी देखा ही होगा। ये बच्चों से कैसे निगाहें मिलाएंगे। बढ़ती उम्र के बाद अपना नहीं तो अपने परिवार की इज़्ज़त का तो ख़्याल रखना ही चाहिए न? स्वयं की हवस के कारण पूरे परिवार को शर्मिंदा कराते हैं ऐसे लोग।