Bollywood weddings: सेलिब्रटी वेडिंग का हब बना राजस्थान, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने टूरिज्म को बढ़ाने का दिया प्लान
Destination weddings Rajasthan: दिया कुमारी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर जिले में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने और मौजूदा विरासत स्थलों की सुविधाओं को उन्नत करने की योजना बनाई है.

IIFA Awards 2025: राजस्थान, अपनी भव्य धरोहरों, शानदार किलों, और ऐतिहासिक महलों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध, अब न केवल देशी बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक प्रमुख पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग हब बनता जा रहा है. प्रदेश को यह ऊंचाई दिलाने का श्रेय राज्य की उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी के स्पष्ट विजन और नेतृत्व को दिया जा सकता है.
पर्यटन को नया आयाम देने की योजना
दिया कुमारी का कहना है कि राजस्थान को सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि वैश्विक डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में स्थापित करना उनका प्रमुख उद्देश्य है. उन्होंने कहा, "यदि राज्य के पर्यटन स्थलों पर सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी, तो यह न केवल घरेलू बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा."
दिया कुमारी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर जिले में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने और मौजूदा विरासत स्थलों की सुविधाओं को उन्नत करने की योजना बनाई है.
सेलिब्रिटी वेडिंग का केंद्र बना राजस्थान
राजस्थान ने हाल के वर्षों में सेलिब्रिटी वेडिंग्स का प्रमुख स्थल बनकर अपनी छवि को और मजबूत किया है. यहां कई बॉलीवुड और हॉलीवुड हस्तियों ने शादियां की हैं, जिनमें कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, कटरीना कैफ-विक्की कौशल, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, और ईशा अंबानी-आनंद पीरामल जैसे नाम शामिल हैं. इन भव्य शादियों ने राजस्थान की लोकप्रियता को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है.
डेस्टिनेशन वेडिंग का महत्व
राजस्थान के पास भारत की 75% विरासत संपत्तियां हैं, जिनमें से जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, और जैसलमेर जैसे शहर शादियों और पर्यटन के लिए सबसे अधिक आकर्षित करते हैं. राज्य के 120 से अधिक किले, हवेलियां और महल डेस्टिनेशन वेडिंग्स के आयोजन के लिए प्रसिद्ध हो चुके हैं.
आईफा 2025
मार्च 2025 में जयपुर में होने वाला आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड्स राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने वाला है. यह आयोजन न केवल राज्य की सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेगा, बल्कि पर्यटन और फिल्म उद्योग को भी नया आयाम देगा.
दिया कुमारी ने कहा कि आईफा का आयोजन राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और सशक्त बनाएगा. यह न केवल सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी बेहद लाभकारी साबित होगा.
डेस्टिनेशन वेडिंग्स को बढ़ावा देने का प्रयास
पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार, राजस्थान पर्यटन विभाग ने प्रसिद्ध और नए विरासत स्थलों को डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए उन्नत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं.
"वेड इन इंडिया" एक्सपो: हाल ही में जयपुर में देश के पहले "वेड इन इंडिया" एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 50 घरेलू वेडिंग प्लानर्स ने भाग लिया. यह एक्सपो राज्य के डेस्टिनेशन वेडिंग पोटेंशियल को प्रदर्शित करने का एक बड़ा प्रयास था.
राजस्थान की आधुनिक और पारंपरिक छवि का मेल
राजस्थान, अपनी परंपराओं और आधुनिकता के अद्वितीय संगम के कारण, अब न केवल भारतीयों बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों और सेलिब्रिटीज के लिए भी एक फेमस टूरिस्ट प्लेस बन चुका है.