CBI ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ क्यों दर्ज करा दिया मुकदमा ? सामने आई बड़ी वजह
आपने अक्सर देश के बड़े से बड़े मुकदमों को सुलझाते हुए CBI को देखा होगा। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हिला कर रख दिया है।

राजस्थान से बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है यहां CBI ने अपने ही डीएसपी के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वत लेने का मामला दर्ज करा दिया है। यही नहीं अधिकारी के चार शहरों में 20 ठिकानों पर तलाशी भी ली गई है।
तलाशी में क्या मिला ?
अधिकारी के ठिकानों पर जब CBI ने तलाशी अभियान चलाया तो उसके ठिकानों से लाखों की नकदी, करोड़ों के प्रॉपर्टी में निवेश और करोड़ों के बैंक के ट्रांजेक्शन भी सामने आए हैं । बतादें कि इस मामले में डीएसपी समेत कई अन्य को भी आरोपी बनाया गया है ।
सीबीआई की ओर से बयान जारी
सीबीआई की ओर से जारी बयान में जानकारी दी गई है कि भ्रष्टाचार समेत तमाम अपराधों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई, बीएसएफबी में तैनात डीएसपी बीएम मीणा और कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी दी गई है कि जांच में पाया गया कि अधिकारी पर अनुचित लाभ हासिल करने के आरोप हैं। उनपर यह आरोप है कि आरोपी खातों के जाल के माध्यम से और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे के लेन-देन का काम करते थे।
20 ठिकानों पर तलाशी
सीबीआई ने अपने बयान में कहा कि मामला दर्ज होने के बाद जयपुर, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली समेत कई ठिकानों पर तलाशी की गई । सीबीआई ने बताया कि इन ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 55 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यह रकम हवाला चैनल के माध्यम से भेजी गई है। वहीं जानकारी दी गई है कि करीब 1.78 करोड़ रुपए के संपत्ति में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। साथ ही 1.63 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन के सबूत भी मिले हैं।