SOG का बड़ी कार्रवाई, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करने वालों को किया गिरफ्तार
राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ से नकल कराने का मामला सामने आया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस घोटाले में शामिल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 के मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। SOG ने इस पेपर में ब्लूटूथ से नकल कर कनिष्ठ सहायक/एलडीसी बनी तीन महिलाओं सहित 9 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर बड़ी कार्रवाई होने से सनसनी मची हुई है।
इस मामले पर एडीजी वी.के. सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी प्रदेश की कई कोर्ट में कार्यरत थे और इन आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय जिला पुलिस ने मदद की थी। इसके बाद ही इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक किया जा सके।
16 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ से नकल करवाई
इस मामले में एसओजी थाने में मंगलवार की रात को ही एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष दिसम्बर में अधिशासी अधिकारी (ईओ) और राजस्व अधिकारी (आरओ) भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने के बारे में गिरफ्तार सरगना पोरव कालेर ने पूछताछ के दौरान हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 की 12 मार्च 2023 और 19 मार्च 2023 को हुई परीक्षा में 16 अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ से नकल करवाना कबूल किया था।
इसके बाद एसओजी के डीआईजी परिस देशमुख व एएसपी हरिप्रसाद सोमानी ने टीम का गठन किया और इनके ही नेतृत्व में तकनीकी टीम को मामले की जांच में लगा दिया था। इस पेपर में ब्लूटूथ से नकल करने के सबूत जुटाने के बाद टीम ने बुधवार को इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
18 अभ्यर्थियों की संदिग्ध जांच
इस मामले पर डीआइजी परिस देशमुख ने कहा कि रतनगढ़ निवासी दिनेश, जितेन्द्र बिजारणिया, बीकानेर निवासी विकेश, बीकानेर के रूखासर निवासी राजेश, कृष्णा बिश्नोई, प्रेमचंद ज्याणी, मुक्तानंद नगर निवासी कमलकांत, फुलासर निवासी संगीता बिश्नोई, खजवाना निवासी ओमप्रकाश, काकड़ा निवासी बबीता बिश्नोई, राकेश, सुरेश, सीकर निवासी मनोज जाट, नागौर निवासी मनीष, बीदासर निवासी सेठिया मेघवाल, को भी परीक्षा में नकल करवाई गई थी। इन गिरफ्तार किए गए लोगों के अलावा 18 अन्य अभ्यर्थियों की भी जांच की जा रही है।