पंचायती राज उपचुनाव में BJP की सफलता भजनलाल सरकार की 'जीत की मोहर', प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बोले शानदार प्रदर्शन!
राजस्थान में हुए पंचायती राज उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 में से 10 पंचायत समिति सीटें और 3 में से 2 जिला परिषद सीटें जीत लीं।

राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलते ही पूरे प्रदेश में खुशी की लहर छाई हुई है। इस जीत के कारण भाजपा की खुशी देखने लायक है और इस जीत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा इस जीत से साबित हो गया है कि राजस्थान की जनता ने भजनलाल शर्मा सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगा दी है।
भाजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की
पंचायत समिति सदस्य उपचुनावों में भाजपा ने 16 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है। तो वहीं जिला परिषद की 3 सीटों में से 2 सीटें भाजपा ने जीत ली है, जिसके बाद से ही पूरे प्रदेश में खुशी की लहर छाई हुई है। इस जीत के बाद भाजपा नेता हर तरफ खुशियां मना रहे हैं।
भाजपा को जनता का मिला समर्थन
भाजपा की इस जीत पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पंचायती राज उपचुनावों में भाजपा को मिले जनसमर्थन पर जनता का आभार जताया। इस पर उन्होंने आगे कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विकासवादी राजनीति पर विश्वास जताया है और इस उपचुनाव में भाजपा को समर्थन दिया है।
भाजपा की भारी जीत
मदन राठौड़ ने आगे कहा कि पंचायत समिति सदस्यों के उपचुनाव में 16 सीटों पर हुए मतदान हुए थे, जिसमें से भाजपा ने 10 सीटों पर भारी जीत हासिल की है, और 4 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई है। तो वहीं जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव में भाजपा ने 3 में से 2 सीटें जीती थी और काफी शानदार प्रदर्शन किया था।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने एक साल में संकल्प पत्र में से 50% से ज्यादा वादों को पूरा कर लिया है। सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़त और किसान सम्मान निधि को बढ़ाने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।