Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में बीजेपी ने 16 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की, जल्द ही नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए होगा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने 16 जिलों के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने विचार-विमर्श के बाद इन नामों को अंतिम रूप दिया। जनवरी के अंत तक बाकी 28 जिलाध्यक्षों का चुनाव किया जाएगा। वहीं, 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव भी प्रस्तावित है। 

राजस्थान में बीजेपी ने 16 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा की, जल्द ही नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए होगा चुनाव

बीजेपी ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है, इनको बिना किसी विरोध और विचार विमर्श करके बनाया गया है। शहर के 11 जिलों के जिलाध्यक्षों के घोषित होने से दो दिन पहले पार्टी ने 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव किया था। अब तक पार्टी 16 जिलों के नए जिलाध्यक्षों को नियुक्त कर चुकी है।

कौन से जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा

पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के अनुसार बीजेपी में कुल 44 जिले हैं, जिसके जिलाध्यक्षों को बनाया जाना है। इसमें से 16 जिलाध्यक्षों की घोषणा हो चुकी है और 31 जनवरी तक बाकी 28 जिलों में भी जिलाध्यक्षों का निर्वाचन होना है। सोमवार को जिन जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हुई है वह जिले हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर है।

जनवरी में ही होगी बाकी जिलाध्यक्षों की घोषणा

बता दें कि इससे पहले 25 जनवरी को बीजेपी ने पांच जिलों भरतपुर, अजमेर शहर अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर अजमेर देहात में  जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी थी। अब पार्टी को जनवरी महीने में ही बाकी जिलों का जिलाध्यक्ष चुनना है। यदि तारीख़ के हिसाब से देखा जाए तो चुनाव एक महीने लेट चल रहा है, बाकी जिलाध्यक्षों के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होना बाकी रह गया है।

कब तक होगा प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव

प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव 15 जनवरी तक होना था लेकिन देर होने की वजह से जिलाध्यक्षों के चुनाव में काफी समय लग गया। जिसके बाद अब 5 फ़रवरी तक प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होने की योजना बनाई गई है। इस वजह से जनवरी महीने के अंत तक बाकी बचे जिला अध्यक्षों के चुनाव करवाया जाना है।

सोमवार को घोषित किए गए जिलाध्यक्षों की घोषणा के बाद पार्टी ने सभी नए जिलाध्यक्षों को बधाई व शुभकामनाएं दी। तो वहीं नए पद पर कार्यरत जिलाध्यक्षों ने पार्टी को विश्वास जताने पर धन्यवाद दिया और जनसेवा करने की बात कही।