Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान दिवस के मौके पर भजनलाल सरकार देगी सौगातें, 25 से 31 मार्च तक के कार्यक्रम का एक क्लिक में देखिए पूरा शेड्यूल

राजस्थान सरकार इस कार्यक्रम को लेकर काफी एक्टिव है। राजस्थान दिवस के दिन 30 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निवेश उत्सव के तहत 31 मार्च को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग और निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा।

राजस्थान दिवस के मौके पर भजनलाल सरकार देगी सौगातें, 25 से 31 मार्च तक के कार्यक्रम का एक क्लिक में देखिए पूरा शेड्यूल

राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य सरकार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा की निर्देश पर 25 से 31 मार्च तक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश के युवा, गरीब से लेकर किसानों को सौगातें दी जांएगी। क्या है पूरी बात, जानिए इस पोस्ट में ....

राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित होगा कार्यक्रम

राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के माध्यम से लाड़ो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों और विभिन्न महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तान्तरण किया जाएगा। प्रदेश की महिलाओं को इंडक्शन कुकटाप, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरण और विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण सहित कई सौगातें दी जाएगी। तो वहीं, किसान सम्मेलन के तहत किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान हस्तान्तरण के मदद जी जाएगी।

जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

राजस्थान दिवस के मौके पर राज्य सरकार कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान दिवस समारोह का आगाज 25 मार्च को होगा। बाड़मेर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में आयोजित मातृवन्दन को समर्पित ‘महिला सम्मेलन' से होगा। इसी के साथ ही 26 मार्च को ‘किसान सम्मेलन और एफ.पी.ओ. कार्यक्रम' के मुख्य समारोह का आयोजन बीकानेर में, फिर 27 मार्च को ‘गरीब और अन्त्योदय' का मुख्य कार्यक्रम भरतपुर में, 28 मार्च को ‘सुशासन समारोह' का आयोजन भीलवाड़ा में और 29 मार्च को ‘युवा और रोजगार उत्सव' का आयोजन कोटा में होगा। फिर राज्य स्तरीय ‘सांस्कृतिक कार्यक्रम' 31 मार्च को और राज्य स्तरीय ‘निवेश उत्सव' 31 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। 

इवेंट को लेकर भजनलाल सरकार एक्टिव

राजस्थान सरकार इस कार्यक्रम को लेकर काफी एक्टिव है। राजस्थान दिवस के दिन 30 मार्च को जयपुर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। निवेश उत्सव के तहत 31 मार्च को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में हस्ताक्षरित निवेश एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग और निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल एप का शुभारंभ किया जाएगा। निवेशकों को भू-आवंटन पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर भजनलाल सरकार काफी एक्टिव है।