Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, 6 जिलों के कलक्टरों को हटाया और 2 को दिया अतिरिक्त प्रभार

भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार द्वारा बनाए 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द करने के बाद अब बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। इसके अंतर्गत छह जिलों के जिला कलक्टरों को एपीओ किया गया है।

भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, 6 जिलों के कलक्टरों को हटाया और 2 को दिया अतिरिक्त प्रभार

भजनलाल सरकार ने कुछ समय पहले कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए नए 9 जिलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया था। इसके बाद अब भजनलाल सरकार ने एक नया आदेश जारी किया है। बीते शनिवार को छह जिलों के जिला कलक्टरों को एपीओ कर दिया था। शाहपुरा में राजेन्द्र सिंह शेखावत, नीमकाथाना में शरद मेहरा, गंगापुर सिटी में डॉ.गौरव सैनी, सांचौर में शक्ति सिंह राठौड़, केकड़ी में श्चेता चौहान और अनूपगढ़ में अवधेश मीना को जिला कलक्टर लगाया गया था।

क्यों इन अधिकारियों को हटाया गया

बता दें कि राजस्थान सरकार ने पिछले महीने में इन जिलों को खत्म कर दिया था, लेकिन इन जिलों से इन अधिकारियों को हटाया नहीं था। लेकिन अब इस पर ध्यान देते हुए सरकार ने अब इन अधिकारियों को भी वहां से हटा दिया है। इस आदेश के जारी होने के बाद से खलबली मची हुई है।

दो कलक्टरों को मिला अतिरिक्त प्रभार

इसके अलावा सरकार ने एक अन्य आदेश को जारी करते हुए जयपुर के जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को जयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। तो वहीं भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव को भरतपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

भजनलाल सरकार ने 9 जिलों को किया था निरस्त

भजनलाल कैबिनेट ने पिछले महीने एक बड़ा फैसला लेते हुए अशोक गहलोत सरकार ने नए जिले और संभाग के निर्णय को पलट दिया था। इस कैबिनेट बैठक में 9 नए जिलों को खत्म करने का निर्णय लिया गया था। जिसके बाद अब राजस्थान के जिलों की संख्या 41 हो गई है। तो वहीं गहलोत राज में बनाए 17 जिलों में 8 जिलों से कोई छेड़खानी नहीं की गई है। अब राजस्थान सरकार ने छह जिलों के जिला कलक्टरों को एपीओ कर दिया है और साथ में दो कलेक्टरों को अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है।