बंद हुआ अटारी बॉर्डर, राजस्थान में रुक गई इस व्यक्ति की शादी, पाकिस्तान में रहता है बेटा
भारत सरकार ने फैसला किया है कि अटारी बॉर्डर बंद होगा। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान में आने-जाने पर रोक है। अब इसको लेकर अब राजस्थान के एक युवक की शादी इस तनाव के चलते अटक गई है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कुछ सख्त फैसले लिए। जिसमें अटारी बॉर्डर को सील करना भी एक है। देश में लोगों ने इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। अब अटारी बॉर्डर बंद होने की वजह से एक व्यक्ति की शादी अटक गई है। क्या है पूरा मामला? जानिए...
नहीं जा सकी बारात, अटकी शादी
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत सरकार ने फैसला किया है कि अटारी बॉर्डर बंद होगा। जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान में आने-जाने पर रोक है। अब इसको लेकर अब राजस्थान के एक युवक की शादी इस तनाव के चलते अटक गई है। राजस्थान का रहने वाले शैतान सिंह आज पाकिस्तान में अपनी शादी को लेकर बारात लेकर जा रहे थे, लेकिन उन्हें अटारी बॉर्डर पर रोक दिया गया।
अब शैतान सिंह अपनी शादी के लिए पाकिस्तान नहीं जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू में शैतान सिंह ने बताया कि 'आतंकवादियों ने जो किया है, वह गलत है। अब हमें शादी के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जा रही हैं।' उसके भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पाकिस्तान में 'मेरी दादी और उनकी चार बेटे रहते हैं और उनका एक बेटा पाकिस्तान में रहता है।'
पाकिस्तान के लोग 48 घंटे के भीतर छोड़ेंगे देश
राजस्थान के पहलगाम में आंतकी हमले के चलते निर्दोष लोगों की जान गई है। जिसपर विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि इस वीजा योजना के तहत फिलहाल भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ये निर्णय लिया गया था।