Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अपूर्वा मखीजा का कटा IIFA 2025 से पत्ता, वकीलों ने किया विरोध, बोले 'राजस्थान की धरती पर बर्दाश्त नहीं'

आईफा ने ट्रेजर हंट का एक अलग सेगमेंट रखा है। जिसमें सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर.... हंट के लिए कार्ड खोजते हैं। हाल ही में निम्रत कौर भी इसी के चलते उदयपुर गईं थी। 

अपूर्वा मखीजा का कटा IIFA 2025 से पत्ता, वकीलों ने किया विरोध, बोले 'राजस्थान की धरती पर बर्दाश्त नहीं'

इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र भाषा के चलते विवादों में घिरी हुई अपूर्वा मखीजा का अब राजस्थान आईफा से पत्ता कट गया है। देशभर में लगातार इस मसले को लेकर विरोध जारी है। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि अपूर्वा राजस्थान नहीं आएंगी।

अपूर्वा का आईफा से कटा पत्ता!

इंडियाज गॉट लेटेंट शो विवाद के चलते ट्रोल हो रहीं अपूर्वा मखीजा को लेकर राजस्थान में एक नया विरोध शुरू हो गया है। हम जानते हैं कि जयपुर में अगले महीने आईफा अवॉर्ड्स होने वाले हैं। जिसके लिए अपूर्वा मखीजा को 20 फरवरी को उदयपुर में शूटिंग करनी थी। उनका सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में प्रोमो वीडियो शूट पहले से प्रस्तावित है। लेकिन उनके विवाद में घिरने के बाद भी इसे कैंसिल नहीं किया गया है।

अश्लीलता को लेकर हो रहा विरोध

राजस्थान के कोटा में गुरुवार को सीएलजी मेंबर्स और एडवोकेट्स की तरफ से नयापुरा थाने में अपूर्वा मखीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा गया है। इसमें अपूर्वा पर कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता का प्रसार करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकीलों का कहना है कि इसका लंबे समय तक समाज पर असर पड़ेगा।

वकीलों ने प्रदर्शन की कही बात

वकीलों को उम्मीद थी कि FIR के बाद लिस्ट से अपूर्वा का नाम हटा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अपूर्वा ने महिलाओं पर ही अभद्र टिप्पणी की है। उसे राजस्थान की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पूरे मामले में प्रदेश के अन्य एडवोकेट्स समाजसेवी लोगों से संपर्क कर रहे हैं। अपूर्वा मखीजा के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई करने और राजस्थान में उसके आने पर रोक नहीं लगाए जाने पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। 

ट्रेजर हंट का हिस्सा अपूर्वा!

आईफा ने ट्रेजर हंट का एक अलग सेगमेंट रखा है। जिसमें सेलिब्रिटी और इन्फ्लुएंसर हंट के लिए कार्ड खोजते। हाल ही में निम्रत कौर भी इसी के चलते उदयपुर गईं थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि अपूर्वा मखीजा उदयपुर में आईफा का प्रोमो शूट करने के लिए नहीं आ रही हैं। हालांकि, अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।