Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कोटा केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, बेहोश बच्चों को गोद में उठाकर भागे लोग, 6 की गंभीर हालत के चलते करना पड़ा रेफर!

राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव होने से स्कूल में हड़कंप मच गया। गैस लीक होने से 25 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए।

कोटा केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, बेहोश बच्चों को गोद में उठाकर भागे लोग, 6 की गंभीर हालत के चलते करना पड़ा रेफर!

राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर में शनिवार को केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव होने के कारण स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। इस गैस रिसाव के समय में स्कूल में कई बच्चे थे जिससे उन छात्रों की तबीयत बुरी तरह से बिगड़ गई। इस मामले की जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब एक दर्जन के आसपास के स्कूली बच्चे बेहोश हो गए, इसमें कुल 25 बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है।

गैस रिसाव से बेहोश हुए छात्र

इस सूचना के मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और तुरंत ही गैस रिसाव से कई छात्र बेहोश हो गए। इन छात्रों के बेहोश होने के तुरंत ही स्कूल के कर्मचारियों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रशासन इस मामले के हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

फैक्ट्री में हुआ गैस रिसाव

जानकारी के मुताबिक, स्कूल के पास में ही चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड(CFCL) की फैक्ट्री स्थित है, इस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ और ये गैस स्कूल तक पहुंच गई। इस गैस की वजह से  स्कूली बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, और बेहोश होकर स्कूल के ग्राउंड में गिर गई। इस गैस रिसाव के कारण स्कूल के कई बच्चों को उल्टियां भी हुई। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्कूली कर्मचारियों ने बच्चों को कंधे पर अस्पताल में भर्ती कराया।

छात्रों को अस्पताल में कराया भर्ती 

घटना शनिवार की सुबह 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड(CFCL) की फैक्ट्री के पास सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल है। इस फैक्ट्री में सुबह के समय अमोनिया गैस रिलीज हुई और फैक्ट्री स्कूल की बाउंड्री से अटैच है। जिससे इस गैस का असर स्कूल में फैल गया और बच्चों की हालात बिगड़ गई। इन बच्चों को फैक्ट्री के पास में स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉ. आरके शर्मा ने कहा कि हॉस्पिटल में 14 बच्चों और एक स्टाफ को लाया गया था, जिसमें से 6 बच्चों की हालत खराब होने के कारण कोटा जिला अस्पताल में रेफर किया गया था।