161% ज्यादा संपत्ति, 55 प्रॉपर्टी और 40 बीघा जमीन! PHED अफसर अशोक जांगिड़ पर ACB का शिकंजा
Ashok Jangid ACB Raid: राजस्थान PHED के इंजीनियर अशोक जांगिड़ के खिलाफ ACB की बड़ी कार्रवाई। अब तक 161% अधिक संपत्ति का खुलासा, 55 प्रॉपर्टी और 40 बीघा जमीन मिली।

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ अब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चेहरों में शुमार हो चुके हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उनके खिलाफ जो जांच शुरू की है, उसमें अब तक जितनी जानकारियां सामने आई हैं, वे चौंकाने वाली हैं।
27 साल के सरकारी सेवाकाल में जांगिड़ ने कथित रूप से इतनी संपत्ति जमा कर ली कि ACB को छह जिलों में 19 ठिकानों पर एकसाथ छापे मारने पड़े। दो लॉकर से 500 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, अभी तक आय से 161% अधिक संपत्ति की पुष्टि की जा चुकी है।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, अशोक जांगिड़ के पास खुद के नाम 19 संपत्तियां, बेटे के नाम 32 और पत्नी के नाम 3 प्रॉपर्टी हैं। जयपुर के बनीपार्क, बिंदायका, उदयपुर, अजमेर, पावटा, मालपुरा और बूचरा जैसे इलाकों में ज़मीन-जायदाद की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि जांच अधिकारी भी हैरान हैं। पावटा में 40 बीघा जमीन और लाखों की नकदी जब्त की गई है।
ACB टीम को जांच के दौरान 22 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है, जिनमें से एक खाते में 21 लाख रुपये रखे हैं। साथ ही 5 खनन पट्टों और कई ज़िले में लीज पर ली गई प्रॉपर्टियों की डिटेल भी सामने आई है। फिलहाल अधिकारी के 27 साल के सेवा रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।
ब्यूरो की टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी परमेश्वरलाल कर रहे हैं। इस मामले में आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
अब सवाल उठता है कि क्या एक सरकारी अफसर अपने वेतन से इतनी संपत्ति अर्जित कर सकता है? क्या ऐसे अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी या मामला भी बाकी केसों की तरह लंबी फाइलों में सिमट जाएगा?