LDC Recruitment Exam 2022: भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का हुआ बड़ा खुलासा, इस ट्रिक से हुई थी नकल, अब तक 9 गिरफ्तार
हाईकोर्ट LDC भर्ती 2022 में गड़बड़ी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। SOG ADG वीके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि इस मामले में अबतक 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

राजस्थान SOG ने हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022 में अबतक 9 जूनियर असिस्टेंट/एलडीसी को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर ADG वीके सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से इस परीक्षा में गड़बड़ी की गई थी।
कैसे हुई थी नकल ?
SOG के ADG वीके सिंह ने बताया है कि हाईकोर्ट LDC Recruitment Exam 2022 में परीक्षार्थियों को पेपर पढ़ाया गया था । इसके साथ ही उन्हें ब्लूटूथ के जरिए नकल कराई गई थी। बता दें कि इस मामले में SOG ने मंगलवार को FIR दर्ज की थी। इसके बाद उदयपुर, चूरू, सीकर,भीलवाड़ा और पाली से 9 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की तैयारीबता दें कि इस मामले के मास्टर माइंड पोरव कालेर ने ब्लूटूथ के जरिए पेपर में नकल कराई थी। SOG ने बताया है कि पोरव कालेर की गिरफ्तारी की तैयारी हो चुकी है। उसे जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है।
बता दें कि भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के अलग-अलग मामलों में SOG लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक 101 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। जबकि इन मामलों में 263 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।