Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाकिस्तानी वीजा रद्द मामले में राजस्थान के 4 जिलों में 20 हजार पाकिस्तानी, मिल गई अल्टीमेटम की तारीख, जानिए किसके लिए ह

विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अल्पसंख्यक शरणार्थियों को राहत दी गई है। राजस्थान में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी परिवारों, जिनमें कई परिवार पुनर्मिलन की प्रक्रिया में हैं, को LTV पर भारत में रहने की अनुमति बनी रहेगी।

पाकिस्तानी वीजा रद्द मामले में राजस्थान के 4 जिलों में 20 हजार पाकिस्तानी, मिल गई अल्टीमेटम  की तारीख, जानिए किसके लिए ह

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने की बात कही है। साथ ही सभी प्रदेश सरकारों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वीजा रद्द करके एक-एक पाकिस्तानी को वापस रवाना किया जाए। इसका बड़ा असर राजस्थान में देखने को मिला है। इसका कारण है कि यहां पर 20 हजार से ज्यादा नागरिक लंबे समय से वीजा पर रह हैं।

वीजा हुआ रद्द, 20 हजार की होगी वापसी

भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के नागरिकों के लिए सभी वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी हैं। जिसके चलते करीब 20,000 पाकिस्तानी नागरिक लंबी अवधि के वीज़ा (LTV) पर रह रहे हैं। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि 27 अप्रैल 2025 से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी सभी मौजूदा वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। हालांकि, हिंदू, सिख, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को राहत दी गई है और उनकी LTV वैध बनी रहेगी। 

1200 से ज्यादा लोग रहते हैं शॉर्ट टर्म वीजा पर 

राजस्थान की पाकिस्तान से लगती एक हजार किलोमीटर की सीमा खासतौर पर बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर से सटी हुई है। इसी वजह से यहां बड़ी संख्या में पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों के रिश्तेदार या इन इलाकों में लांगटर्म और शॉर्टटर्म वीजा पर आए लोग इन्हीं इलाकों में रहते हैं। सीमावर्ती जिले जैसलमेर में 6 हजार से अधिक पाकिस्तानी नागरिक LTV पर और करीब 1,200 शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक, इन नागरिकों को वीजा समाप्ति के बाद भारत छोड़ने की सूचना दी जा रही है, जबकि चिकित्सा वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है।

इन परिवारों के लिए राहत भरी खबर

विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, अल्पसंख्यक शरणार्थियों को राहत दी गई है। राजस्थान में रह रहे हिंदू पाकिस्तानी परिवारों, जिनमें कई परिवार पुनर्मिलन की प्रक्रिया में हैं, को LTV पर भारत में रहने की अनुमति बनी रहेगी। विदेशियों के पंजीकरण अधिकारी (FRO) सहित अन्य एजेंसियां सभी पाकिस्तानी नागरिकों को उनके वीज़ा स्टेटस और उपलब्ध विकल्पों की जानकारी दे रही हैं। इस मामले पर सभी की नजरें हैं।