प्रवासी राजस्थानियों के लिए भजनलाल सरकार की पहल, अब देश-विदेश में होगा फायदा
राजस्थान में निवेश को बढाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में भजनलाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

राजस्थान सरकार प्रदेश को आर्थिक रूप से सशक्त करने और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास लगातार कर रही है । इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने एक और कदम उठाया है जिससे प्रदेश में प्रवासी राजस्थानी निवेश के लिए आकर्षित हो सकें। साथ ही प्रदेश से जुड़े तमाम मामलों में सहयोग को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार देश-विदेश में राजस्थान फांडेशन के 14 नए चैप्टर की शुरूआत करने वाली है। इसके साथ ही 12 मौजूदा चैप्टर को सक्रिय भी किया जा रहा है।
कहां-कहां होंगे नए चैप्टर
भारत में दिल्ली, भुवनेश्वर, पुणे, गुवाहाटी, रांची में और विदेश में म्यूनिख, दुबई, दोहा, रियाद, टोक्यो, सिंगापुर, मेलबर्न, नैरोबी, कंपाला (युगांडा) में नए चैप्टर होंगे। बता दें कि जयपुर में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके संकेत दिए थे।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुआ प्रतिनिधिमंडल
फाउंडेशन की आयुक्त मनीषा अरोड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में प्रवासी राजस्थानियों से नए व्यावसायिक अवसरों को लेकर बातचीत भी की गई। इसके साथ ही उत्कल चैंबर ऑफ कॉमर्स में कई प्रवासी राजस्थानियों के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया गया । इसमें निवेश के मद्देनजर नीतियों की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार और राजस्थान के सभी जिलों में प्रवासी राजस्थानी समुदाय के लिए एकल संपर्क बिंदु की नियुक्ति पर चर्चा भी की गई।
तीन कंपनियों को भूखंड आवंटन
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में एमओयू करने वाली तीन कंपनियों को प्रदेश में जल्द काम शुरू करने के लिए भूखंड का आवंटन भी कर दिया गया है। जिसमें से इंडियन एक्सप्लोसिव्स, सनकाइंड फोटोवॉल्टेक्स और स्टेनवैक (सुपेरॉन ग्रुप) कंपनी का लगभग 350 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इसके अलावा इंडियन एक्सप्लोसिव्स को भीलवाड़ा में भूखण्ड आवंटन किया गया है। 50 करोड़ के निवेश से 10 एकड़ भूमि पर नॉइज टेक्नोलॉजी पर आधारित प्लांट का निर्माण यहां होना है। वहीं सनकाइंड फोटो वॉल्टेक्स्ट को जयपुर के माथासुला औद्योगिक क्षेत्र में 10 एकड़ भूमि आवंटित की गई। जिसमें सोलर क्षेत्र में 200 करोड़ रुपए की निवेश की शुरुआत निवेश से काम किया जाएगा। इसके साथ ही सुपेरान ग्रुप को भिवाड़ी के सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र में 12.5 एकड़ भूमि आवंटित की गई। जिसमें 100 करोड़ का निवेश होगा। कंपनी स्टेनलेस स्टील वेल्डिंग वायरर्स और वेल्डिंग इलेक्ट्रोडस उत्पाद बनाए जाने हैं।