Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कैमरा ऑन था... ड्रग्स के नशे में एक्टर ने की शर्मनाक हरकत, विंसी अलोशियस का बड़ा खुलासा

मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने फिल्म सेट पर ड्रग्स लेने वाले को-एक्टर द्वारा की गई शर्मनाक हरकत का खुलासा किया, कहा- अब ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करूंगी।

कैमरा ऑन था... ड्रग्स के नशे में एक्टर ने की शर्मनाक हरकत, विंसी अलोशियस का बड़ा खुलासा

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे कई बार ऐसे सच्चे और स्याह किस्से छिपे होते हैं, जो बाहर आते ही हर किसी को चौंका देते हैं। मलयालम एक्ट्रेस विंसी अलोशियस ने हाल ही में एक ऐसा ही अनुभव साझा किया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में चल रही ड्रग्स की समस्या पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विंसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ज़रिए बताया कि कैसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान, उनके को-एक्टर ने ड्रग्स के नशे में सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उस वक्त सेट पर काफी लोग मौजूद थे, लेकिन एक्ट्रेस खुद को बेहद असहज और अकेला महसूस कर रही थीं।

वो बताती हैं, “मेरी ड्रेस में कुछ दिक्कत थी और वो एक्टर, जो नशे में था, अचानक कहने लगा कि वो मेरी ड्रेस ठीक कर देगा। और फिर वो मेरी ड्रेस को छूने लगा—सभी की मौजूदगी में। मैं स्तब्ध थी। ऐसा पहली बार था जब मैंने खुद को इतना असुरक्षित महसूस किया।”

इतना ही नहीं, एक सीन की प्रैक्टिस के दौरान उस एक्टर के मुंह से कुछ सफेद पाउडर टेबल पर गिर गया, जिससे साफ हो गया कि वो ड्रग्स का सेवन कर रहा था। विंसी ने कहा, "मुझे उस वक्त समझ आया कि उसकी हरकतों के पीछे वजह क्या है।"

उन्होंने दो टूक कहा कि वो अब किसी ऐसे कलाकार के साथ काम नहीं करेंगी जो ड्रग्स का इस्तेमाल करता हो। विंसी ने स्वीकार किया कि इस खुलेपन की वजह से उन्हें फिल्में मिलना शायद मुश्किल हो जाए, लेकिन वो अपने आत्मसम्मान और सुरक्षित माहौल से समझौता नहीं करेंगी।

विंसी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मलयालम इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर पहले से ही बहस गर्म है। उन्होंने इस मुद्दे को सिर्फ व्यक्तिगत अनुभव के रूप में नहीं, बल्कि पूरे इंडस्ट्री के लिए चेतावनी के तौर पर उठाया है।

उनके इस साहसिक कदम की सराहना सोशल मीडिया पर हो रही है, और ये उम्मीद की जा रही है कि विंसी की आवाज़ कई और कलाकारों को बोलने की ताकत देगी।