Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

इंटरनेट के फेवरेट कपल तमन्ना और विजय का हो गया ब्रेकअप? फिर से मैसेंजर बना सोशल मीडिया

इटंरनेट पर फेवरेट कपल कहे जाने वाले तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और विजय एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों के ब्रेकअप की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए सामने आई है।

इंटरनेट के फेवरेट कपल तमन्ना और विजय का हो गया ब्रेकअप? फिर से मैसेंजर बना सोशल मीडिया

अपने डांस मूव्य से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। कपल कई इवेंट्स में साथ दिखाई दिए हैं। लेकिन एक बार फिर से सोशल मीडिया ने मैसेंजर का काम किया है और फोटो डिलीट के मामले ने दोनों के ब्रेकअप की खबर सभी के सामने रखी है। क्या है पूरी बात, कहां से फैंस को मिली दोनों के ब्रेकअप की गॉसिप, जानिए सब कुछ इस पोस्ट में....

तमन्ना और विजय का हुआ ब्रेकअप 

खूबसूरत अदाकारा तमन्ना (Tamanna Bhatia) और एक्टर विजय वर्मा इंटरनेट के सबसे फेवरेट कपल में से एक हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। फैंस इस खबर को सुनकर हैरान है, कारण है कि कपल को कई बार साथ इवेंट्स में स्पॉट किया गया। भले ही कपल ने कभी ऑफिशियली अपने रिश्ते के बारे में नहीं बताया, लेकिन दोनों के बीच की केमेस्ट्री को देखकर उनके साथ होने की बात हो रही होती रही है। 

कपल ने किए अपने रास्ते अलग

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना (Tamanna Bhatia) और विजय कुछ हफ्तों पहले ही अलग हो गए थे। उन्होंने अभी ब्रेकअप पर चुप्पी साधी हुई है। इन दोनों के फैंस ये खबर सुनकर बहुत दुखी हैं क्योंकि वो तमन्ना और विजय की शादी का इंतजार कर रहे थे। जहां भी दोनों साथ में स्पॉट होते थे, वहीं सब उनसे शादी के प्लान्स के बारे में ही पूछते थे।

सोशल मीडिया फिर बना मैसेंजर 

पिछले कई सेलिब्रिटी ब्रेकअप और तलाक की खबर सोशल मीडिया ने फैंस को दी। सेलिब्रिटी ने पोस्ट डिलीट के साथ ही एक-दूसरे को अनफॉलो किया। तमन्ना (Tamanna Bhatia) और विजय के केस में भी सोशल मीडिया ने ही मैसेंजर का काम किया है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा दोनों के ही इंस्टाग्राम पर अब दोनों की साथ में फोटोज नहीं हैं। साथ की फोटोज डिलीट होने के बाद से ही ब्रेकअप की खबरों को हवा मिली है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने लस्ट स्टोरीज 2 के प्रमोशन के दौरान अपना रिलेशनशिप पब्लिक किया था। विजय ने एक बार बताया था कि वे अपने रिश्ते को छिपाते नहीं हैं, लेकिन फिर भी वे अपनी प्राइवेसी को वैल्यू देते हैं और हज़ारों फोटोज सिर्फ अपने लिए रखते हैं।