Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का हिस्सा बनीं तब्बू, जयपुर में हो रही है फिल्म की शूटिंग

फिल्म भूत बंगला की शूटिंग जयपुर में हो रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर अभी से बज़ बनना शुरू हो चुका है। फिल्म से जुड़ी हर दिन कोई न कोई अपडेट सामने आती रहती हैं। एक ऐसी ही लेटेस्ट अपडेट फिल्म से जुड़ी सामने आई है-

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला का हिस्सा बनीं तब्बू, जयपुर में हो रही है फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता प्रियदर्शन के साथ हॉरर-कॉमेडी शैली की फिल्म में वापस आ गई हैं। काफी अटकलों के बाद तब्बू ने अब आधिकारिक तौर पर अक्षय की आगामी फिल्म भूत बंगला का हिस्सा बनने की पुष्टि की है। अभिनेत्री तब्बू ने जयपुर में शूटिंग भी शुरू कर दी है।

 इंस्टाग्राम पर तब्बू ने शेयर की पोस्ट

इंस्टाग्राम पर तब्बू ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें एक क्लैपबोर्ड पर भूत बंगला लिखा हुआ है। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा: "हम यहां बंद हैं" और अपने को-स्टार अक्षय और डायरेक्टर प्रियदर्शन को टैग किया। इस फ़िल्म के ज़रिए वह फ़िल्म निर्माता प्रियदर्शन के साथ 'भूल भुलैया 2' के बाद इस शैली की फिल्म में वापसी कर रही हैं। दोनों फ़िल्मों के बीच एक और समानता भी है। दरअसल 'भूत बंगला' की शूटिंग भी उसी जगह पर हो रही है, जहां भूल भुलैया-2 की शूटिंग हुई थी।  बता दें कि अक्षय कुमार और परेश रावल भी हाल ही में जयपुर में फिल्म की शूटिंग से पर्दे के पीछे की तस्वीरें जारी कर चुके हैं। जिससे फैंस के बीच गजब का उत्साह बढ़ गया है।

बालाजी टेलीफिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म

भूत बंगला एकता कपूर के बालालजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बन रही है। तब्बू, अक्षय और परेश रावल के अलावा फिल्म में वामिका गब्बी, राजपाल यादव और गोवर्धन असरानी शामिल हैं। यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

लौट रही है हेरा-फेरीकी तिकड़ी

इस फिल्म में हेरा फेरी की मशहूर तिकड़ी (तब्बू, अक्षय और परेश) लंबे समय के बाद एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी। उनकी केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग निश्चित रूप से फिल्म को मजेदार बनाएगी। इस फिल्म में हॉरर होगा, रोमांच होगा और लाफ्टर भी होगा।