Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

और देखें
विज़ुअल स्टोरी

कारों का नहीं घड़ियों का शौक रखते Saif Ali Khan, ऐसी लाइफ जीते पटौदी खानदान के चिराग !

सैफ अली खान की शानदार लाइफस्टाइल, करोड़ों की संपत्ति, आलीशान कारें और पटौदी पैलेस की जानकारी। जानिए बॉलीवुड के नवाब कैसे जीते हैं अपनी जिंदगी।

सैफ अली खान पर हमला 1/6

16 जनवरी को बॉलीवुड से चौंका देने वाली खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान पर अज्ञात शख्स ने घर पर घुसकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है, सैफ बुरी तरह से घायल हैं। उन्हें मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ को छह जगह गंभीर चोटें आई हैं। एक चोट रीढ़ की हड्डी के पास भी है। फैंस सैफ के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बता दें, पटौदी खानदान के वारिस बी टाउन के अलावा लग्जरी शौकों के लिए जाने जाते हैं। 

2/6

सैफ अली खान पटौदी परिवार के 10वें नवाब हैं। जो बचपन से लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनके पास शानदार कारों के अलावा घड़ियों का भी जबरदस्त कलेक्शन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन घड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं। इतना ही नहीं, खुद सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, " मुझे बचपन से घड़ी पहनने का शौक है। मैं घर पर हूं या फिर शूटिंग पर, घड़ी हमेशा हाथों में रहती है। मैं तो कभी-कभी दिन में 5-6 घड़ी बदलता हूं। "

3/6

मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो सैफ अली खान की संपत्ति 1400 करोड़ के आसपास है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्में, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस है। सलाना कमाई के मामले में सैफ बड़े-बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ते है। उनकी सलाना कमाई 30 करोड़ के आसपास है। हाल में उन्होंने फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है।

4/6

सैफ अली खान एक्टिंग के अलावा दो प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं। उनके नाम पर इल्यूमिनाटी फिल्म्स और ब्लैक नाइट फिल्म्स के प्रोडक्शन हाउस है। हाल में उन्होंने Myntra के साथ मिलकर कपड़ों का ब्रांड हाउस ऑफ पटौदी (House of Pataudi) की शुरुआत की है।

5/6

सैफ अली फैमिली के साथ अभी मुंबई के बांद्रा में स्थित बंगले में रहते हैं। इसके अलावा मायानगरी में उनके नाम कई लग्जरी प्रॉपर्टी है। हरियाणा में सैफ पटौदी पैलेस के मालिक हैं। जो उन्हें विरासत में मिला है। 10 एकड़ में फैले इस पैलेस में 150 से ज्यादा कमरे हैं। यहां पर फिल्मों की शूटिंग भी होती है। इससे पहले यहां नीमराना होटल हुआ करता था, हालांकि पटौदी परिवार ने इसे वापस ले लिया। 

6/6

सैफ अली खान के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कर है। उनके पास जिनमें मर्सिडीज़-बेंज S350 है। जिसकी कमीत 2 करोड़ रुपए है। साथ ही वह ऑडी Q7 (₹85-95 लाख), और जीप रैंगलर ( ₹62.64-66.64 लाख) जैसी गाड़ियों के मालिक भी हैं।