धमाकेदार कॉन्सर्ट जर्नी के बाद अब Diljit Dosanjh की Punjab 95 का लुक वायरल, जानिए कौन थे जसवंत सिंह खालरा
दिलजीत दिल-लुमिनाती टूर के बाद अब अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म में दिलजीत, जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाएंगे, जो साल 1995 में किसी रहस्यमय परिस्तिथि की वजह से अचानक गायब हो गए थे।

बीते साल अपने कॉन्सर्ट से देश-विदेश में धूम मचाने के बाद अब दिलजीत दोसांझ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म से लोगों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। फिल्म का महज एक पोस्टर सामने आया है, लेकिन पोस्टर रिलीज के बाद से दिलजीत सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, वायरल पोस्टर उनकी अपकमिंग फिल्म पंजाबी 95 का है। जिसमें उन्होंने जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाया है।
खून से सना चेहरा, लेकिन आंखे इमोशन्स से भरी
मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाबी 95’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। दिलजीत दोसांझ ने 11 जनवरी को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें उनका चेहरा पूरा खून से लथपथ है, शरीर एकदम बेजान नजर आ रही है और आंखे भी चोटिल हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं, ਪੰਜਾਬ ’95।’
आपको बता दें, दिलजीत दिल-लुमिनाती टूर के बाद अब अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। फिल्म में दिलजीत, जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाएंगे, जो साल 1995 में किसी रहस्यमय परिस्तिथि की वजह से अचानक गायब हो गए थे।
कौन है जसवंत सिंह खालरा?
जसवंत सिंह खालरा की जीवनी पर आधारित फिल्म का नाम पंजाब 95 है। जसवंत सिंह खालरा एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पंजाब में हुए अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ आवाज उठाई थी। फिर साल 1995 में वो अचानक लापता हो गए। जिससे काफी सवाल खड़े हुए। जानकारी के मुताबिक, फिल्म की कहानी और दिलजीत का किरदार इन्ही के इर्द-गिर्द घूमता है। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में है।